facebookmetapixel
अगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगीएनसीआर-मुंबई सहित बड़े शहरों में पुराने मॉलों का होगा बड़े पैमाने पर कायाकल्प, बदलेंगे इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट मेंटाटा मोटर्स बोली: EV व CNG के दम पर कैफे मानदंडों से नहीं है कोई खतरा, हाइब्रिड की जरूरत नहींनेट न्यूट्रैलिटी नियमों की नए सिरे से समीक्षा करेगा TRAI, 5G स्लाइसिंग पर बढ़ी बहसEmkay Global का पूर्वानुमान: कैश मार्केट में बढ़ेगा पैसा, 2026 में भारतीय बाजार चमकेंगे दुनिया से ज्यादाप्रतिद्वंद्वी पर भारी अशोक लीलैंड! बेहतर मार्जिन और मजबूत सेगमेंट से निवेशकों का बढ़ा भरोसाअमेरिकी भारी शुल्क का असर! रत्न-आभूषण निर्यात अक्टूबर में 30% से अधिक लुढ़कानेपाल के रास्ते भारत में घुस रहा चीनी इस्पात! जांच में फर्जी सर्टिफिकेट का खुलासाश्रीलंका में नया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बनेगा, NCDEX देगी तकनीक और लेगी बड़ी हिस्सेदारीभारत ने अमेरिका से मांगा ब्रिटेन जैसा करार, लाखों भारतीय श्रमिकों को बड़ी राहत संभव

Stock Market Today: शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 65,950 से नीचे, निफ्टी 19,750 के ऊपर बरकरार

Stock Market Today: आज सुबह एशिया बाजार भी लुढ़के। हैंग सेंग में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई। स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी प्रत्येक में 0.6 प्रतिशत गिरे।

Last Updated- November 17, 2023 | 11:53 AM IST
Stocks TO Watch
Representative Image

Opening Bell:  भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 140 अंक गिरकर 65,850 के नीचे फिसल गया है। निफ्टी भी 20 अंकों की गिरावट के साथ 19,750 के नीचे कारोबार कर रहा है।

साथ ही बाजार पर दबाव NBFC और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली की वजह से देखने को मिल रहा है। दोनों सेक्टर पर RBI के एक्शन देखने को मिल रहा है।

प्री-ओपनिंग में थी बाजार था सपाट 

प्री-ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार  कमजोरी के साथ खुला था। सेंसेक्स 127.45 अंक की गिरावट के साथ 65,855.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 56.60 अंक लुढ़क कर 19705 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा था।

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत होने की संभावना है। सुबह 7:15 के करीब Gift Nifty भी हल्की गिरावट के साथ 19,812 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, कल अमेरिकी बाजारों में भी फ्लैट कारोबार देखने को मिला। डॉव जोन्स 0.13 प्रतिशत गिर गया, एसएंडपी 500 0.12 प्रतिशत बढ़ गया, और नैस्डैक 0.07 प्रतिशत बढ़ गया। आज यूएस फ्यूचर्स से भी कुछ खास संकेत देखने को नहीं मिल रहा है।

आज सुबह एशिया बाजार भी लुढ़के। हैंग सेंग में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई। स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी प्रत्येक में 0.6 प्रतिशत गिरे। सीएसआई 300 0.44 प्रतिशत नीचे था, जबकि निक्केई 0.12 प्रतिशत बढ़ा। इसके आलाव, कच्चे तेल की कीमतों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : सरकारी कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का शानदार मौका, अगले हफ्ते कर सकेंगे निवेश

घरेलू बाजार की बात करें तो RBI ने अनसिक्योर्ड लोन और NBFCs की फंडिंग पर रिस्क वेटेज 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया है। कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों के लिए फंड जुटाना और लोन देना महंगा होगा।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए। दिन के कारोबार के अंतिम दौर में बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली से हालांकि तेजी में कमी आई। दिन के उच्चतम स्तर पर सेसेंक्स 682 अंकों से भी ज्यादा मजबूत था। आज ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुझान देखे गए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 65,982.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,358.37 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,507.02 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 87.10 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,762.55 अंक पर बंद हुआ।

First Published - November 17, 2023 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट