facebookmetapixel
6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलानसोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन

Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, मारुति में सबसे बड़ी गिरावट

ग्लोबल संकेतों में मिलेजुले रुख के बीच निवेशक सतर्क; आज भारती एयरटेल और पावर ग्रिड समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे।

Last Updated- November 03, 2025 | 9:33 AM IST
Stock Market

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही। ग्लोबल संकेतों के मिले-जुले रुख के बीच निवेशक सतर्क दिखे। बीएसई सेंसेक्स आज 103.61 अंक या 0.12% गिरकर 83,835.10 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 25.25 अंक या 0.10% की गिरावट के साथ 25,696.85 पर कारोबार की शुरुआत की। शुक्रवार को सेंसेक्स 83,938.71 और निफ्टी 25,722.10 पर बंद हुए थे। सुबह 6:41 बजे तक GIFT Nifty फ्यूचर्स 51 अंक गिरकर 25,854 पर कारोबार कर रहा था, जो शुरुआती कमजोरी का संकेत दे रहा था।

सेक्टोरल इंडेक्सों का प्रदर्शन मिला-जुला देखने को मिल रहा है। कुछ सेक्टरों ने हल्की तेजी के साथ शुरुआत की, जबकि कई सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे बड़ा गेनर रहा, जिसमें 0.62 प्रतिशत की मजबूती आई। सरकारी बैंकों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला, जिससे इस सेक्टर ने बाजार को थोड़ा सहारा दिया।

वहीं, निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी 0.30 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि ऑटो सेक्टर में 0.15 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी देखी गई। इसके अलावा, फार्मा (0.05%) और हेल्थकेयर (0.01%) इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।

दूसरी ओर, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत की गिरावट रही, जो आज का सबसे कमजोर सेक्टर साबित हुआ। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक (–0.21%), निफ्टी मीडिया (–0.17%), आईटी (–0.13%), और एफएमसीजी (–0.01%) इंडेक्स भी गिरावट के साथ खुले।

कौन हैं आज के टॉप गेनर और लूजर?

शुरुआती सत्र में ज्यादातर दिग्गज शेयर लाल निशान में रहे। मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जो 2.85 प्रतिशत टूटकर ₹15,730.50 पर आ गई। इसके अलावा ईटरनल (–1.05%), बीईएल (–1.03%), टाइटन (–0.92%), आईटीसी (–0.82%), एनटीपीसी (–0.76%), अदाणी पोर्ट्स (–0.64%), एक्सिस बैंक (–0.61%) और बजाज फिनसर्व (–0.57%) में भी कमजोरी दिखी।

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे हैवीवेट शेयर भी मामूली गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

वहीं कुछ शेयरों में हल्की बढ़त दिखी। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) में सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की तेजी रही। एसबीआई (0.69%) और टाटा मोटर्स (TMPV) (0.62%) भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

ग्लोबल बाजारों का रुख कैसा है?

दुनियाभर के निवेशक आज चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ा अहम डेटा जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिका में ऑटो बिक्री, घरेलू ऋण और मैन्युफैक्चरिंग पर आने वाली रिपोर्टों पर भी नजरें टिकी हैं। भारत में निवेशक HSBC मैन्युफैक्चरिंग PMI के अक्टूबर के अंतिम आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एशिया के दूसरे देशों में आज सुबह शेयर बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.04 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.40 प्रतिशत गिरा। वहीं, जापान का बाजार आज छुट्टी के कारण बंद है।

वॉल स्ट्रीट ने कैसा प्रदर्शन किया?

पिछले कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार 31 अक्टूबर को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेजन के अच्छे तिमाही नतीजे और कंपनी के बेहतर भविष्य के अनुमान से बाजार को मजबूती मिली। हालांकि, अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) की ब्याज दरों को लेकर निवेशकों में थोड़ी सावधानी बनी रही।

S&P 500 इंडेक्स में 0.26% की बढ़त हुई, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.61% ऊपर बंद हुआ, और डॉव जोन्स इंडेक्स ने भी दिन का अंत उछाल के साथ किया। कुल मिलाकर, अमेरिकी बाजार का मूड शुक्रवार को उत्साहपूर्ण रहा।

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को क्यों गिरा?

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 465.75 अंक या 0.55 प्रतिशत गिरकर 83,938.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 155.75 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 25,722.10 पर आ गया। बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव अधिक देखने को मिला, जिससे बाजार पर बुरा असर पड़ा।

निवेशकों की खरीद-बिक्री का रुख क्या रहा?

निवेशकों की खरीद-बिक्री में फर्क देखने को मिला। विदेशी निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को ₹6,728.08 करोड़ के शेयर बेच दिए, जबकि भारतीय निवेशकों (DII) ने ₹6,889.33 करोड़ के शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि विदेशी निवेशक थोड़े सावधान हैं, लेकिन भारतीय निवेशकों ने गिरावट का फायदा उठाकर खरीदारी की।

आईपीओ बाजार में आज क्या हो रहा है?

आज आईपीओ बाजार में काफी हलचल रहने की उम्मीद है। मेन बोर्ड में Studds Accessories का आईपीओ आज आवेदन करने का आखिरी दिन है। वहीं, Lenskart Solutions का आईपीओ आज दूसरे दिन के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा, SME बाजार में जयेश लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि निवेशकों के लिए आज नए शेयरों में निवेश के कई मौके रहेंगे।

किन कंपनियों के नतीजे आज आने वाले हैं?

आज कई बड़ी कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे पेश करेंगी। इनमें भारती एयरटेल, भारती हेग्जाकॉम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, महाराष्ट्र स्कूटर्स, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, अजंता फार्मा, ग्लैंड फार्मा और हिताची एनर्जी इंडिया शामिल हैं। इन नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी क्योंकि ये बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

तेल की कीमतों में क्या बदलाव आया?

कमोडिटी बाजार में सोमवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत बढ़कर 65.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। तेल की यह बढ़त दुनिया भर में मांग बढ़ने और तेल की सप्लाई (आपूर्ति) ठीक रहने की उम्मीदों की वजह से मानी जा रही है।

First Published - November 3, 2025 | 8:04 AM IST

संबंधित पोस्ट