facebookmetapixel
BUY या SELL? कमजोर बाजार में एनालिस्ट ने बताए आज के 3 सबसे अहम स्टॉक्सदावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनिया

Stock Market Today: बाजार में गिरावट, 65 हजार के पार सेंसेक्स, 19700 के स्तर पर निफ्टी

आज US FED मिनट्स के चलते बाजार में मिलाजुला कारोबार हो सकता है। फेड सदस्यों ने रेस्ट्रिक्टिव रुख बरकरार रखने पर सहमति दी है,

Last Updated- November 22, 2023 | 9:32 AM IST
FII in India

Stock Market Today: हल्की गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स निफ्टी
22 नवंबर को बाजार की फ्लैट शुरुआत होती नजर आई। सेंसेक्स 43.27 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 65,982.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 14.45 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 19797.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 158.99 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 65,769.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 30.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 19752.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 22 नवंबर को शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत हैं, आज US FED मिनट्स के चलते बाजार में मिलाजुला कारोबार हो सकता है। फेड सदस्यों ने रेस्ट्रिक्टिव रुख बरकरार रखने पर सहमति दी है, जिसके चलते डॉलर इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिल रही। हालांकि, बॉन्ड यील्ड सपाट है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी बाज़ारों की बात करें तो यहां सुस्त कारोबार देखने को मिला। डाओ 100 अंक से कम की रेंज में ट्रेड के बीच 60 अंक फिसला है, वहीं IT में मुनाफावसूली से नैस्डेक 0.6% नीचे बंद हुआ। स्मॉलकॉप्स में ज्यादा गिरावट देखी गई, रसल 2000 1.3% लुढ़का है। वहीं ब्लैक फ्राइडे सेल से पहले रिटेल स्टॉक्स में नरमी देखी गई है।

कल कैसा था बाजार

गलवार के कारोबार के दौरान तेजी दर्ज की गई और Sensex तथा Nifty बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 276 अंक चढ़कर 65,931 अंक के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ 19,783 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं होने के वजह से एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार को फायदा मिला।

साथ ही मेटल, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में खरीदारी तथा अमेरिकी बाजारों में तेजी के रुख से भी शेयर बाजार को समर्थन मिला।

First Published - November 22, 2023 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट