facebookmetapixel
Bihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्ध

Stock Market: दो सत्र में 3,000 अंक चढ़ा सेंसेक्स, अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के कारण सोमवार को दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, साथ ही वैश्विक स्तर पर राजनीतिक संकेतों ने भी हौसला बढ़ा दिया

Last Updated- November 25, 2024 | 10:00 PM IST
Share Market

बाजारों के लिए पिछले दो कारोबारी सत्र काफी अच्छे रहे हैं। इस दौरान एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 3,200 अंक से ज्यादा उछला है। शुक्रवार को 1,961 अंकों की तेजी अदाणी समूह के शेयरों में कुछ खरीदारी के बीच सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण आई थी। लेकिन सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1,300 अंकों की बढ़ोतरी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के चलते दर्ज हुई जहां भारी बहुमत के साथ महायुति गठबंधन की सत्ता बरकरार रही। सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने भी मनोबल में इजाफा किया।

इस घटनाक्रम को अग्रणी ब्रोकरेज फर्मों ने किस तरह से देखा है और इस पृष्ठभूमि में उनकी निवेश रणनीति क्या है। एक नजर :

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज

लोकसभा चुनावों में थोड़े झटके के बाद राजनीतिक तौर पर यह जनादेश ब्रांड मोदी को मजबूत करेगा। महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में जोरदार बहुमत के साथ विजय से संकेत मिलता है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किया है। सरकार अब खर्च पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। हम वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में कंपनियों की आय में थोड़े सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। मनोबल में बदलाव से तेजी पर थोड़ा जोखिम लेने की शुरुआत हो सकती है।

खास तौर से लार्जकैप का मूल्यांकन वित्त वर्ष 26 (अनुमानित) के ईपीएस 19.3 गुने पर काफी उचित है। मिड और स्मॉलकैप अभी भी महंगे मूल्यांकन पर चल रहे हैं और एनएसई मिडकैप-100 और एनएसई स्मॉलकैप-100 अभी करीब 30 गुना व 23 गुना पीई पर कारोबार कर रहे हैं। भूराजनीतिक घटनाक्रम में उतार-चढ़ाव और डॉलर इंडेक्स की चाल पर अल्पावधि के लिहाज से नजर रखनी होगी। तरजीही क्षेत्रों मे बीएफएसआई (निजी और सरकारी बैंकों के अलावा नॉन-लैंडिंग एनबीएफसी), पूंजीगत सामान, रियल एस्टेट, विनिर्माण, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, आईटी, हेल्थकेयर शामिल हैं।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज

महाराष्ट्र का जनादेश अगले पांच साल के लिए राजनीतिक स्थायित्व लाएगा। इससे आगे नीतियों में निरंतरता बने रहने को लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत होने के आसार हैं। हालिया गिरावट के बाद हमारा मानना है कि बाजार जरूरत से ज्यादा बिकवाली के जोन में है और मूल्यांकन उचित नजर आ रहे हैं। यह समय खरीद करने और लंबी अवधि का पोर्टफोलियो बनाने के लिहाज से सबसे अच्छा है।

बहुप्रतीक्षित गिरावट पहले ही आ चुकी है और अधिकांश स्टॉक तीन महीने पहले की तुलना में उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध हैं। हम ऐसे शेयर लेने की सलाह दे रहे हैं जो अगले एक साल में उचित मूल्य पर वृद्धि की पेशकश करे।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज

भारतीय इक्विटी बाजारों की धारणा में अल्पकालिक वृद्धि होगी जिससे व्यापक बाजारों में चल रही गिरावट थम सकती है। ऐसे में खुदरा निवेश (जो कोविड के बाद भारतीय बाजारों का आधार रहा है) सहायक बना रह सकता है। हाल में मुख्य सूचकांकों की रेटिंग में कमी के बावजूद व्यापक भारतीय बाजार का मूल्यांकन ऊंचा बना रह सकता है। आगामी हफ्तों में भी बाजारों की परख जारी रह सकती है।

केंद्र सरकार सुधारों को बढ़ाने के अपने दृष्टिकोण पर कायम है। बड़े पैमाने पर सुधार पहले ही किए जा चुके हैं। पूंजीगत व्यय में इजाफा करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है जो लक्ष्य से काफी पीछे है। साथ ही मौजूदा परियोजनाओं को भी पूरा किया जाएगा।

निकट भविष्य में किसी बड़े राज्य में चुनाव नहीं होना है और साथ ही हाल के चुनाव में शानदार प्रदर्शन के कारण केंद्र से किसी वित्तीय प्रोत्साहन की संभावना नहीं लगती। हालांकि जबकि केंद्रीय राजकोषीय में सुधार जारी रह सकता है लेकिन राज्यों के लोकलुभावनवाद की ओर बढ़ते कदमों से धीरे-धीरे भारत के संयुक्त राजकोषीय घाटे पर असर आ सकता है।

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग

बाजार की हालिया गिरावट (पिछले दो सत्रों में आई तेजी से पहले) ने घटते राजनीतिक जोखिम, दूसरी छमाही में आय में डाउनग्रेडिंग की न्यूनतम गुंजाइश, उचित मूल्यांकन और वैश्विक आर्थिक हालात को देखते हुए निवेश वाली थीम के भीतर और शेयरों की खरीद का मौका उपलब्ध कराया है।

एमके ग्लोबल

चुनावी सफलताओं को देखते हुए मुफ्त/लोकलुभावन योजनाएं बनी रहेंगी। महायुति गठबंधन की जीत महाराष्ट्र के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि केंद्र और राज्य की साझा राजनीति से वहां अटके बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य लंबित मुद्दों को तेजी से निपटाने में मदद मिलेगी।

First Published - November 25, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट