बाजार

Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत; Azad Engg 4% बढ़ा, KEC इंटरनेशनल 7% टूटा

Stock Market Today: जापान का निक्केई 0.67% बढ़ा, चीन का CSI 300 0.38% की बढ़त के साथ खुला, हांगकांग का हैंग सेंग 0.09% ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.46% गिर गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 19, 2025 | 9:22 AM IST

Stock Market Today, November 19: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की बुधवार को फ्लैट ओपन होने की संभावना है। सुबह 7:21 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 25,953 अंक पर 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा।

ग्लोबल संकेत

एशिया के बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.67% बढ़ा, चीन का CSI 300 0.38% की बढ़त के साथ खुला, हांगकांग का हैंग सेंग 0.09% ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.46% गिर गया।

अमेरिकी बाजार:

बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी के कारण निवेशक सतर्क दिखे, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में। डाउ जोंस 1.07% गिरा, S&P 500 0.83% नीचे आया और नैस्डैक 1.21% टूट गया। आज शाम NVIDIA के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार में हलचल पैदा कर सकते हैं।

मुख्य बोर्ड में, आज Excelsoft Technologies का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि Tenneco Clean Air के शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। Capillary Technologies India के IPO का अलॉटमेंट भी आज फाइनल होगा। SME सेक्टर में, Gallard Steel का IPO आज खुल रहा है।

इस साल अब तक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए जुटाई गई राशि लगभग ₹96,000 करोड़ पहुंच चुकी है, जो पिछले साल के ₹95,285 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि कुल IPO राशि 2025 में अब तक ₹1.53 ट्रिलियन रही है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड ₹1.59 ट्रिलियन से कुछ कम है।

बिटकॉइन की कीमत थोड़ी देर के लिए $90,000 से नीचे गिर गई, जो निवेशकों में जोखिम कम लेने का संकेत देती है।

First Published : November 19, 2025 | 8:08 AM IST