शेयर बाजार

Railway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेट

ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे लेकिन मीडियम टू लॉन्ग टर्म बिजनेस आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 19, 2025 | 3:09 PM IST

Railway Stock: रेलवे वैगन बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TRSL) के स्टॉक्स आने वाले दिनों में अच्छी तेजी दिखा सकता है। दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने TRSL के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे लेकिन मीडियम टू लॉन्ग टर्म बिजनेस आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

Titagarh Rail Systems: ₹1,064 अगला टारगेट

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TRSL) पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस ₹1,064 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन स्टॉक 870 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 22 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

BSE पर बुधवार को शेयर में 869.50 रुपये पर सपाट शुरुआत हुई। कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 881 का हाई और 857.70 रुपये का लो बनाया। कंपनी का मार्केट कैप 11,757 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

Titagarh Rail Systems: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया, जहां कंपनी के रेवेन्यू /EBITDA/PAT में क्रमशः 24%/35%/45% की सालाना गिरावट दर्ज हुई।

कंपनी के रेवेन्यू में तेज गिरावट का मुख्य वजह FRS (Freight Rolling Stock) सेगमेंट में कमजोर एग्जीक्यूशन रहा, जहां 32% (YoY) की गिरावट आई। यह गिरावट मुख्य रूप से रेल व्हील फैक्ट्री से पहियों (wheelsets) की पर्याप्त सप्लाई न होने के कारण हुई, जिससे डिलीवरी शेड्यूल प्रभावित हुए।

दूसरी ओर, PRS (Passenger Rolling Stock) सेगमेंट ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें 115% YoY की बढ़ोतरी हुई, जो मेट्रो कोचों के डिस्पैच से समर्थित थी। TRSL का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 35% गिरकर ₹83.60 करोड़ रहा, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान ₹110 करोड़ का था। EBITDA मार्जिन 10.5% रहा, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 11.6% था।

कंपनी की ऑर्डर बुक ₹15100 करोड़ पर स्थिर है, जिसमें मालगाड़ी वैगन, वंदे भारत, अहमदाबाद मेट्रो, मुंबई मेट्रो और सूरत मेट्रो जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। TRSL का अनुमान है कि जैसे ही भारतीय रेलवे की ओर से व्हीलसेट सप्लाई सामान्य होगी, एग्जीक्यूशन की रफ्तार फिर तेज हो जाएगी। मीडियम टू लॉन्ग टर्म का बिजनेस आउटलुक मजबूत बना हुआ है। खासकर मेट्रो, वंदे भारत और फ्रेट वैगन सेगमेंट में अवसरों के चलते आउटलुक दमदार है।

 


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

First Published : November 19, 2025 | 3:09 PM IST