facebookmetapixel
खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योग

Closing Bell: फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा, सेंसेक्स 46 अंक टूटा; निफ्टी 24,334 पर सपाट बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 1 मई को बंद रहेंगे। महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Diwas) के चलते दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा।

Last Updated- April 30, 2025 | 3:44 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, Wednesday, April 30, 2025: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (30 अप्रैल) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लाल निशान में बंद हुए। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे भारी भरकम शेयरों में बड़ी गिरावट ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को नीचे खींचा। कारोबार के आखिरी 30 मिनट में बाजार में बिकवाली हावी हो गई। जबकि मारुति के नेतृत्व में ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली वृद्धि के साथ 80,370.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,879.15 अंक तक फिसल गया था। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06% गिरकर 80,242.24 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 24,342.05 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.75 अंक या -0.01% की मामूली गिरावट लेकर 24,334.20 पर क्लोज हुआ।

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 5% टूटे

चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने की वजह से बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व के शेयर क्रमश: 5.18% और 5.44% गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस का सेंसेक्स की गिरावट में 105.83 अंक और बजाज फिनसर्व का 52.58 अंक का कंट्रीब्यूशन रहा।

गुरुवार 1 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 1 मई को बंद रहेंगे। महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Diwas) के चलते दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा।

CCS की बैठक और यूएस ट्रेड डील फोकस में

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) और कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक पर आज निवेशकों का फोकस रहेगा। निवेशक यह बारीकी से देखेंगे कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ क्या कदम उठाती है और उसका बाजार पर क्या असर होता है। इ

सके अलावा, Q4 रिजल्ट्स, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियां, भारत-अमेरिका ट्रेड डील, निफ्टी का साप्ताहिक F&O एक्सपायरी और विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय शेयरों की खरीद भी बुधवार को बाजार की चाल तय करेंगे। गुरुवार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में निवेशक आज अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर सकते हैं।

Also read: Indusind Bank के CEO ने दिया इस्तीफा, Dy CEO एक दिन पहले दे चुके हैं इस्तीफा 

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

कल रात अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 0.75% की तेजी के साथ 40,527.62 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 0.58% बढ़कर 5,560.83 और नैस्डेक कंपोजिट 0.55% की बढ़त के साथ 17,461.32 के स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, क्योंकि निवेशक कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों और नीतिगत फैसलों का इंतजार कर रहे थे। इसमें चीन का अप्रैल का PMI डेटा शामिल है, जो दो महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया की महंगाई दर के आंकड़े, और बैंक ऑफ जापान की ब्याज दर तय करने वाली बैठक की शुरुआत।

जापान का निक्की 225 0.22% चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.34% ऊपर रहा, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स और चीन का CSI 300 दोनों में 0.14% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 70.01 अंक या 0.09% की बढ़त लेकर 80,288.38 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 7.45 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 24,335.95 पर बंद हुआ।

First Published - April 30, 2025 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट