बाजार

Stock Market Update: बंपर तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के पार

Stock Market Update: इंडेक्स में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में जोरदार तेजी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त से बाजार को मजबूती मिल रही है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 20, 2025 | 9:33 AM IST

Stock Market Update, 20 October 2025: एशियाई बाजारों में पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार सोमवार (20 अक्टूबर) को दिवाली 2025 के मौके पर जोरदार तेजी के साथ खुले। इंडेक्स में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में जोरदार तेजी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त से बाजार को मजबूती मिल रही है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 84,269 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। सुबह 9:23 बजे यह 681.76 अंक या 0.81 फीसदी की बढ़त लेकर 84,633.95 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,824 पर खुला और खुलते ही 25,900 के पार चला गया। सुबह 9:30 बजे यह 163.60 अंक या 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 25,831 पर था।

निवेशकों को फोकस रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों पर रहेगा। इन कंपनियों ने पिछले सप्ताह बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

Global Markets

एशियाई बाजारों की शुरुआत सोमवार को पॉजिटिव रुख देखने को मिला। निवेशकों की नजर चीन से आने वाली महत्वपूर्ण आर्थिक रिपोर्ट्स पर टिकी हुई है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2.5 प्रतिशत ऊपर रहा। हांगकांग का हैंग सैंग इंडेक्स 2.1 प्रतिशत चढ़ा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। सभी प्रमुख सूचकांकों ने साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। निवेशकों ने रीजनल बैंकों में क्रेडिट नुकसान और चल रहे व्यापारिक तनावों की चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया। एसएंडपी 500 में 0.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई, टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.52 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि डाओ जोन्स 0.52 प्रतिशत गिर गया।

Stocks To Watch

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है।

First Published : October 20, 2025 | 8:34 AM IST