facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

Stock Market Today: बाजार में गिरावट, 65 हजार के पार सेंसेक्स, 19700 के स्तर पर निफ्टी

आज US FED मिनट्स के चलते बाजार में मिलाजुला कारोबार हो सकता है। फेड सदस्यों ने रेस्ट्रिक्टिव रुख बरकरार रखने पर सहमति दी है,

Last Updated- November 22, 2023 | 9:32 AM IST
FII in India

Stock Market Today: हल्की गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स निफ्टी
22 नवंबर को बाजार की फ्लैट शुरुआत होती नजर आई। सेंसेक्स 43.27 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 65,982.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 14.45 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 19797.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 158.99 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 65,769.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 30.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 19752.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 22 नवंबर को शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत हैं, आज US FED मिनट्स के चलते बाजार में मिलाजुला कारोबार हो सकता है। फेड सदस्यों ने रेस्ट्रिक्टिव रुख बरकरार रखने पर सहमति दी है, जिसके चलते डॉलर इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिल रही। हालांकि, बॉन्ड यील्ड सपाट है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी बाज़ारों की बात करें तो यहां सुस्त कारोबार देखने को मिला। डाओ 100 अंक से कम की रेंज में ट्रेड के बीच 60 अंक फिसला है, वहीं IT में मुनाफावसूली से नैस्डेक 0.6% नीचे बंद हुआ। स्मॉलकॉप्स में ज्यादा गिरावट देखी गई, रसल 2000 1.3% लुढ़का है। वहीं ब्लैक फ्राइडे सेल से पहले रिटेल स्टॉक्स में नरमी देखी गई है।

कल कैसा था बाजार

गलवार के कारोबार के दौरान तेजी दर्ज की गई और Sensex तथा Nifty बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 276 अंक चढ़कर 65,931 अंक के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ 19,783 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं होने के वजह से एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार को फायदा मिला।

साथ ही मेटल, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में खरीदारी तथा अमेरिकी बाजारों में तेजी के रुख से भी शेयर बाजार को समर्थन मिला।

First Published - November 22, 2023 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट