12:05IKIO Lighting का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
IKIO लाइटिंग का IPO आज यानी 6 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 8 जून को बंद होगा। IPO के माध्यम से कंपनी 607 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
11:03राष्ट्रपति मुर्मू को मिला सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार’ से सम्मानित किए जाने पर सोमवार को आभार व्यक्त किया। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया है।
10:30चांदी 72 हजार रुपये के पार
सोने चांदी की वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 72 रूपये पार कर गए हैं। सोना के वायदा भाव 60 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
10:01अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त
विदेश में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 82.56 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
09:37फ्लैट हुई बाजार की शुरुआत
सेंसेक्स 30.98 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,756.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
08:58कैसी होगी घरेलू बाजार की शुरुआत?
आज यानी मंगलवार को SGX Nifty ने गिरावट का संकेत दिया है, क्योंकि यह 31 अंकों की गिरावट के साथ 18,694 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हो सकती है। हालांकि, आज के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल सकता है।