facebookmetapixel
Budget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकस
Live

Stock Market LIVE: सपाट खुला बाजार, देंखे मार्केट से जुड़ी हर अपडेट

Last Updated- June 06, 2023 | 12:08 PM IST
Futures and Option Trading

Stock Market LIVE Update: 06 जून को बाजार की शुरुआत सपाट हुआ है। सेंसेक्स 30.98 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,756.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

ग्लोबल स्तर की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में तेजी पर रातों-रात रुकावट देखने को मिल। Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक फिसल गए।

आज सुबह, एशिया-प्रशांत के बाजारों ने भी Nikkei 225, Topix और S&P 200 सूचकांकों में 0.6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई।

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published - June 6, 2023 | 9:04 AM IST
12:05

IKIO Lighting का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

IKIO लाइटिंग का IPO आज यानी 6 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 8 जून को बंद होगा। IPO के माध्यम से कंपनी 607 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। 
11:03

राष्ट्रपति मुर्मू को मिला सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार’ से सम्मानित किए जाने पर सोमवार को आभार व्यक्त किया। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया है।
10:30

चांदी 72 हजार रुपये के पार

सोने चांदी की वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 72 रूपये पार कर गए हैं। सोना के वायदा भाव 60 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
10:01

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त

विदेश में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 82.56 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
09:37

फ्लैट हुई बाजार की शुरुआत

सेंसेक्स 30.98 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,756.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
08:58

कैसी होगी घरेलू बाजार की शुरुआत?

आज यानी मंगलवार को SGX Nifty ने गिरावट का संकेत दिया है, क्योंकि यह 31 अंकों की गिरावट के साथ 18,694 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हो सकती है। हालांकि, आज के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल सकता है।

संबंधित पोस्ट