बाजार

Stock Market: जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई पर सूचकांक बंद

बेंचमार्क सेंसेक्स ने 433 अंकों की बढ़त के साथ 79,476 पर कारोबार की समाप्ति की जबकि निफ्टी 131 अंक चढ़कर 24,142 पर टिका।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- July 01, 2024 | 10:33 PM IST

Stock Market: दिसंबर के बाद जून में सबसे अच्छी मासिक बढ़ोतरी दर्ज करने बाद भारतीय इक्विटी जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए नई ऊंचाई पर पहुंचे, जिसे बैंकिंग व तकनीकी शेयरों में इजाफे से सहारा मिला।

बेंचमार्क सेंसेक्स ने 433 अंकों की बढ़त के साथ 79,476 पर कारोबार की समाप्ति की जबकि निफ्टी 131 अंक चढ़कर 24,142 पर टिका। सेंसेक्स व निफ्टी ने गुरुवार के अपने सर्वोच्च बंद स्तर को पार कर लिया।

सेंसेक्स की बढ़त को एचडीएफसी बैंक (1.3 फीसदी चढ़ा), आईसीआईसीआई बैंक (1.03 फीसदी), इन्फोसिस (1.5 फीसदी) और टीसीएस (1.7 फीसदी) में इजाफे से सहारा मिला। बाजार की बढ़ोतरी व्यापक आधारित थी और निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 क्रमश: 0.82 फीसदी व 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ नई ऊंचाई पर बंद हुए।

विदेशी फंडों ने 426 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि देसी संस्थानों ने 3,917 करोड़ रुपये का निवेश किया। आईटी शेयरों में बढ़ोतरी हुई क्योंकि फेडरल रिजर्व के तरजीही कदम से मई में महंगाई नरम हुए, जिससे इस साल ब्याज दरों में कमी की संभावना बढ़ी।

अमेरिका में ब्याज कटौती भारतीय इक्विटी बाजार के लिए अच्छा होता है क्योंकि ज्यादा दरें अमेरिकी बॉन्ड को भारत जैसे उभरते बाजारों में ​इक्विटी निवेश के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाती है।

First Published : July 1, 2024 | 10:33 PM IST