भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने गुरुवार को नई ऊंचाई को छू लिया। इसे एचडीएफसी बैंक में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल की टिप्पणी से सहारा मिला। पॉवेल के बयान से संकेत मिलता है कि संभावित तौर पर नीतिगत दरों में कटौती इस साल हो सकती है। इस तरह निवेशकों की उम्मीदें जगीं और बाजार के रुझान को लेकर उनकी जागरूकता भी बढ़ी।
सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाई के साथ कारोबार की समाप्ति की। सेंसेक्स 351 अंक चढ़कर 74,228 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 22,515 पर टिका। दोनों सूचकांकों ने 7 मार्च के अपने-अपने पिछले रिकॉर्ड बंद स्तर को पार कर लिया। बेंचमार्क सूचकांकों के अलावा बीएसई 500, बीएसई ऑलकैप और निफ्टी मिडकैप 100 ने भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई।
सेंसेक्स की ज्यादातर बढ़त में एचडीएफसी बैंक का योगदान रहा जिसमें 3.06 फीसदी का इजाफा हुआ। यह सेंसेक्स का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर भी रहा। निजी क्षेत्र के इस बैंक का शेयर तब चढ़ा जब बैंक ने जमाओं में सालाना आधार पर 26.4 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बैंक की जमाओं में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्च तिमाही में कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद ने भी मनोबल को मजबूती दी। विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक कुछ निश्चित क्षेत्रों की फर्मों के प्रबंधन की टिप्पणी पर नजर रखेंगे।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कुछ प्रमुख कंपनियों की तरफ से चौथी तिमाही के कारोबार को लेकर अद्यतन जानकारी मोटे तौर पर उत्साहजनक हैं जिससे बाजार में शेयर विशेष बढ़ रहा है। निफ्टी पिछले कुछ सत्रों से उच्च स्तर पर काफी तंग दायरे में मजबूत हो रहा है जबकि व्यापक बाजार में हालिया गिरावट के बाद खासा सुधार हुआ है।
निवेशकों ने फेड प्रमुख की टिप्पणी का यह अर्थ निकाला कि केंद्रीय बैंक इस साल ब्याज कटौती की योजना की फिर से पुष्टि कर रहा है। फेड प्रमुख ने कहा कि फेडरल ब्याज दर घटाने से पहले महंगाई में नरमी का स्पष्ट संकेत मिलने तक इंतजार करेगा। पॉवेल ने कहा कि हालिया आर्थिक आंकड़े हालांकि अनुमान से ऊंचे हैं, लेकिन इससे कुल तस्वीर में बहुत बदलाव नहीं हुआ और दोहराया कि इस साल किसी समय दरों में कटौती करना उपयुक्त रहेगा।
आने वाले समय में आरबीआई की मौद्रिक नीति, मार्च तिमाही के नतीजे और शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी गैर-कृषि के रोजगार के आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। अमेरिका में निजी नौकरी के आंकड़े गुरुवार को जारी हुए और इनसे पता चलता है कि मार्च में यह बढ़कर 1.84 लाख हो गया जो पिछले महीने 1.55 लाख था। खेमका ने कहा कि हमें शुक्रवार को खास तौर पर दरों के प्रति संवदेशनील क्षेत्रों में कुछ उतारचढ़ाव की संभावना दिख रही है क्योंकि केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक हो रही है। कुल मिलाकर गिरावट की स्थिति में खरीदारी की जा सकती है।
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स गुरुवार को लगातार 10वें कारोबारी सत्र में चढ़ा। यह फरवरी 2024 के बाद इसकी सबसे लंबी अवधि है। 19 मार्च के बाद से इंडेक्स 11.3 फीसदी उछला है क्योंकि निवेशकों ने गिरावट में खरीदारी की है। पिछले एक महीने में इस इंडेक्स में तब 10 फीसदी से ज्यादा नरमी दर्ज हुई थी जब बाजार नियामक सेबी ने बाजार में बन रहे बुलबुले को लेकर आगाह किया था।
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स का आखिरी बंद स्तर 16,230 रहा जो 19 फरवरी के बाद का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले सितंबर 2022 में इंडेक्स ने लगातार 11 कारोबारी सत्रों में बढ़त दर्ज की थी।
(साथ में बीएस संवाददाता)