facebookmetapixel
निजी निवेश में सुस्ती, कारोबारी जगत का उत्साह बढ़ाना जरूरीIOC रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी क्योंकि बैन तेल पर नहीं बल्कि कुछ कंपनियों परDefence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

Stock Market Fall: निफ्टी 50 में 1,000 अंकों की और गिरावट की आशंका; 23,300 तक जा सकता है इंडेक्स

चार्ट्स के मुताबिक, अगर निफ्टी 24,500 के स्तर से नीचे चला जाता है, तो यह 23,365 के 200-DMA तक गिर सकता है

Last Updated- October 24, 2024 | 4:21 PM IST
Stock Market

तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, निफ्टी 50 शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में मौजूदा स्तरों से 1,000 अंक और गिर सकता है, जिससे यह 23,300 के स्तर तक जा सकता है। हाल के उच्चतम स्तरों से गिरावट के बाद बाजार में मंदड़ियों (Bears) का दबदबा बढ़ गया है।

पिछले एक महीने में निफ्टी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 26,277 से 1,899 अंक यानी 7 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। इस दौरान, निफ्टी ने शॉर्ट और मीडियम टर्म के सपोर्ट स्तरों को तोड़ दिया है और अब यह 24,565 के 100-दिन के मूविंग एवरेज (DMA) के नीचे कारोबार कर रहा है।

चार्ट्स के मुताबिक, अगर निफ्टी 24,500 के स्तर से नीचे चला जाता है, तो यह 23,365 के 200-DMA तक गिर सकता है

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट के आधार पर, निफ्टी का सपोर्ट 22,920 के स्तर पर है, जो 200-DMA से लगभग 400 अंक नीचे है। मौजूदा गिरावट के बीच, निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 200-DMA या 22,920 तक जा सकता है।

तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, अगर निफ्टी का 61.8 प्रतिशत फिबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर देखा जाए, तो इंडेक्स 20,846 तक गिर सकता है, जिसे मौजूदा स्थिति में सबसे खराब परिदृश्य माना जा रहा है।

बाजार में मंदी का रुख

एंजेल वन के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च प्रमुख, समीथ चावन ने कहा, “मंदी वाले निवेशक बाजार में दबाव बनाए हुए हैं। 24,600 का स्तर अब एक मजबूत प्रतिरोध बन गया है। केवल 25,000 के ऊपर ब्रेकआउट होने पर ही बाजार में फिर से सकारात्मकता लौट सकती है।”

निफ्टी के 50 में से 29 स्टॉक्स (58 प्रतिशत) अपने 100-DMA से नीचे कारोबार कर रहे हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे प्रमुख स्टॉक्स शामिल हैं।

व्यापक बाजारों में गिरावट का रुख

निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी स्मॉलकैप 250 और निफ्टी 500 इंडेक्स लगातार तीसरे दिन अपने 100-DMA के नीचे कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप और निफ्टी 500 के 64 प्रतिशत से ज्यादा स्टॉक्स अपने 100-DMA से नीचे हैं, जिससे बाजार में सामान्य रूप से मंदी का संकेत मिलता है।

व्यापक बाजार में 100-DMA से नीचे कारोबार करने वाले प्रमुख स्टॉक्स में हीरो मोटोकॉर्प, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डाबर इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, यस बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट, यूनियन बैंक और भारत फोर्ज जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

बाजार की रिकवरी की उम्मीद

हालांकि, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ डेरिवेटिव विश्लेषक नंदीश शाह कुछ उम्मीद की किरण दिखाते हैं। उनका मानना है कि बाजार जल्द ही निचले स्तर से उबर सकता है, बशर्ते कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे कोई अप्रत्याशित झटका न दें, जिससे अमेरिकी बाजारों में गिरावट आए और इसका वैश्विक बाजारों पर नकारात्मक असर हो।

उन्होंने कहा, “एडवांस-डिक्लाइन अनुपात हाल ही में 0.15 तक पहुंच गया, जो जून 4 के बाद का सबसे निचला स्तर है। ऐतिहासिक रूप से, जब AD अनुपात 0.1 और 0.2 के बीच होता है, तो बाजार निचले स्तर पर पहुंच जाते हैं। इसके अलावा, निफ्टी की ज्यादातर कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिससे अधिकांश नकारात्मक खबरें पहले ही कीमतों में शामिल हो चुकी हैं।”

First Published - October 24, 2024 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट