Categories: बाजार

अभी और ऊंचाई पर जा सकता है शेयर बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:01 AM IST

बाजार में आज भी सोमवार से शुरू हुई तेजी जारी रही। निफ्टी सकारात्मक संकेत के साथ खुला और इसे कारोबारी दिवस में अच्छी बढ़त हासिल की।


हालांकि इससे पहले बाजार थोड़े समय निगेटिव जोन में भी गया। बैंकिंग और रियलिटी के शेयर शॉर्ट कवरिंग के गवाह रहे, लेकिन कुछ बैंकिंग के शेयरों में फिर से लंबी पोजिशन देखी गई। कारोबारी दिवस में फ्रेश लांग पोजिशन में निफ्टी जून कांट्रेक्ट में 83,500 ओपन इंट्रेस्ट का इजाफा हुआ।

हालांकि क्लोज आउट सत्र के दौरान जून फ्यूचर के कांट्रेक्ट में ओपन इंस्ट्रेस्ट में कमी आई। इसके बाद भी सेंसेक्स 15,679 (302 अंक ऊपर) पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 4,653 (81 अंक ऊपर) पर बंद हुआ। कारोबारी दिवस में दोपहर से  पहले निफ्टी जून फ्यूचर स्पॉट से 10 अंकों के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा था। पर बाद में यह 15 अंक बढ़ गया।

जून फ्यूचर के कारोबार का समापन 4634 पर 19 अंकों के डिस्काउंट पर किया, जबकि ओपन इंट्रेस्ट में थोड़ी गिरावट हुई। इससे शॉर्ट कवरिंग का संकेत मिलता है। निफ्टी टेक्निकल आज के कारोबारी सत्र में बाउंस हुआ और कारोबार की समाप्ति पर वह 4600 के रेजिस्टेंस बिंदु से ऊपर था। यह निकट भविष्य में निफ्टी में कंसोलिडेशन की ओर इशारा करता है। मंगलवार को डेली मोमेंटम इंडिकेटर ऊपर रहे जो पूरे बाजार को ऊंचे मुकाम तक ले जा सकते हैं।

इसके बाद भी ओवर ऑल बार्डर ट्रेंड के भीतर एक पुलबैक शेष है। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार एक बार रैलियां बड़ी होने लगेंगी तो मंदी का असर कम होता जाएगा। एंबिट कैपिटल के तकनीकी विशेषज्ञों को बाजार में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने यह उम्मीद मोमेंटम इंडिकेटर की ओवरबॉट पोजिशन के आधार पर लगाई है। हालांकि निकट भविष्य में करेक्शन को निफ्टी के 4700-4750 के टारगेट पर  खरीददारी का अवसर माना जाएगा।

वर्तमान में निफ्टी 4613 पर 13 डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसमें 4728 या 20 डीएमए के स्तर पर जाने की क्षमता है। निफ्टी पीसीआर 1.69 की स्थिति आसान होकर 1.56 पर आ गए। बीते दो कारोबारी सत्रों में बाजार में थोड़ा पुलबेक हुआ है। आप मान सकते हैं कि यह पुटिंग ऑप्शन पर शॉर्ट कवरिंग का संकेत है।

First Published : June 17, 2008 | 10:32 PM IST