facebookmetapixel
₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पद

Stocks to watch today: अदाणी से लेकर HCLTech तक ये 10 तगड़े शेयर आज रहेंगे फोकस में

Stocks to watch today: एशियाई बाज़ारों की शुरुआत सतर्क दिख रही है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड तनाव को लेकर निवेशक चिंतित हैं।

Last Updated- June 03, 2025 | 8:13 AM IST
Stocks To watch today

भारतीय शेयर बाजार के आज मंगलवार को फ्लैट या हल्की बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और बाजार में हो रही मुनाफावसूली के चलते इंडेक्स अब कुछ समय से एक दायरे में घूम रहा है। सुबह 7:20 बजे GIFT निफ्टी 28 अंक यानी 0.12% ऊपर 24,855 पर दिख रहा था, जिससे हल्की पॉजिटिव ओपनिंग के संकेत मिलते हैं।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाज़ारों की शुरुआत सतर्क दिख रही है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड तनाव को लेकर निवेशक चिंतित हैं। हालांकि, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.4% और चीन का CSI 30 इंडेक्स 0.3% ऊपर कारोबार कर रहा था। खबर है कि अमेरिका और चीन के बीच बातचीत की कोशिश की जा रही है, लेकिन चीन ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसमें शामिल होंगे या नहीं।

वॉल स्ट्रीट में सोमवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.41% ऊपर और डाउ जोन्स 0.08% ऊपर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी शेयरों की मजबूती से यह तेजी आई।

सोमवार को भारतीय बाजार में क्या हुआ?

सोमवार को BSE सेंसेक्स 77.26 अंक या 0.09% गिरकर 81,373.75 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 34.10 अंक यानी 0.14% की गिरावट के साथ 24,716.60 पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹2,589.4 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹5,313.7 करोड़ की खरीदारी की।

आज किन शेयरों पर नजर रखें?

अदाणी ग्रुप

अदाणी समूह फिर विवादों में है। अमेरिकी अधिकारियों ने जांच शुरू की है कि क्या अदाणी की कंपनियों ने ईरान से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) भारत में मुंद्रा पोर्ट के ज़रिए मंगाई थी। अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया है।

यूनाइटेड ब्रुअरीज

कंपनी ने कर्नाटक के मंगलुरु ब्रुअरी यूनिट को 30 जून 2025 से बंद करने का ऐलान किया है। यह कदम उत्पादन को समेटने की योजना का हिस्सा है। अब कंपनी मैसूरु यूनिट का विस्तार करेगी।

HCLTech

आईटी कंपनी HCLTech ने अमेरिकी कंपनी UiPath के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी दुनिया भर में ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित बिजनेस सॉल्यूशन को बढ़ावा देगी।

ग्लेनमार्क फार्मा

ग्लेनमार्क की सहायक कंपनी Ichnos Glenmark Innovation ने एक नई कैंसर दवा ISB 2001 के शुरुआती नतीजे साझा किए हैं। यह दवा उन मरीज़ों पर असरदार रही है, जिन्हें पहले कई बार इलाज मिल चुका है।

NTPC ग्रीन एनर्जी

NTPC की ग्रीन यूनिट ने हनीवेल के साथ मिलकर भारत में सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए NTPC के प्लांट से निकलने वाले कार्बन डाईऑक्साइड और ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल होगा।

जिंदल स्टेनलेस

कंपनी ने 282 मेगावाट हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पैदा करने के लिए एक स्पेशल पर्पज़ व्हीकल (SPV) में 33.64% हिस्सेदारी खरीदी है। इसका मकसद अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को स्वच्छ ऊर्जा देना है।

अशोक लेलैंड

अशोक लेलैंड की मई महीने में कुल वाहन बिक्री 5% बढ़कर 15,484 यूनिट पर पहुंच गई। हालांकि अप्रैल-मई की कुल बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग स्थिर रही।

UCO बैंक

सरकारी बैंक UCO ने सुमित खंडेलवाल को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। वह अब तक दिल्ली ज़ोन के ज़ोनल हेड और महाप्रबंधक रह चुके हैं।

मैन इंडस्ट्रीज़

कंपनी ने ₹300 करोड़ तक का फंड जुटाने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रमोटर समूह और अन्य निवेशकों को इक्विटी शेयर और कन्वर्टिबल वारंट जारी किए जाएंगे।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज़

कंपनी के बोर्ड ने ₹1,000 करोड़ के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी है। ये डिबेंचर निजी तौर पर एक या एक से अधिक चरणों में जारी किए जाएंगे।

First Published - June 3, 2025 | 8:07 AM IST

संबंधित पोस्ट