घरेलू शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन काफी राहत भरा रहा जब पिछले सात कारोबारी सत्रों की गिरावट को ब्रेक लगा और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती और बड़ी कंपनियों के शेयरों में शार्ट कवरिंग के चलते शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
पिछले सात दिनों में बाजार करीब 20 फीसदी गिर चुका था। शुक्रवार को निफ्टी 2700 अंकों के करीब जा पहुंचा जबकि सेंसेक्स 9000 अंकों की जद में आ गया। चुनींदा सेक्टरों में जम कर खरीदारी देखी गई, इनमें टेलीकॉम, पावर, बैंकिंग, तेल और कैपिटल गुड्स प्रमुख थे।
दिग्गजों में रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस कम्यु., स्टरलाइट, एचडीएफसी, स्टेट बैंक, मारुति और एनटीपीसी जैसे शेयर 8 से14 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए जबकि डीएलएफ, एसीसी, यूनीटेक , टाटा कम्युनिकेशंस जैसे शेयर दबाव में रहे। सुबह सेंसेक्स 8447 अंकों पर फ्लैट ही खुला था, शुरुआत में बैंकिंग और आईटी के शेयरों में खरीद रही लेकिन इंट्राडे में हुई मुनाफावसूली से गिरावट बनी और सेंसेक्स 8442 अंकों तक पहुंच गया था।
जबकि निफ्टी 140 अंक चढ़कर 2693 पर रहा। लेकिन जल्दी ही यह फिर पलटा और कारोबार खत्म होने से कुछ समय पहले यह चढ़कर 8988 पर था और कारोबार बंद होने के समय यह कुल 464 अंकों की तेजी लेकर 8915 अंकों पर बंद हुआ।
सेक्टरों में पावर इंडेक्स 6 फीसदी गिरा जबकि तेल और कैपिटल गुड्स 5.5-5.5 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंफ्रा. 14 फीसदी चढ़कर 485 पर पहुंचा जबकि रिलायंस कम्यु. 13.6 फीसदी की तेजी लेकर 207 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा स्टरलाइट, एनटीपीसी और मारुति 9-9 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 219, 150 और 525 रुपए पर बंद हुए। एचडीएफसी 8.5 फीसदी उछला जबकि स्टेट बैंक और टीसीएस 8-8 फीसदी की बढ़त लेकर 1399 और 507 रुपए पर बंद हुए।
बीएचईएल और एल ऐंड टी भी 7-7 चढ़े और 1281 और 760 रुपए पर बंद हुए। गिरने वालों में डीएलएफ 3.4 फीसदी फिसला जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसीसी 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 58 और 399 रुपए पर बंद हुए। सबसे ज्यादा रिलायंस में 344 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 184 करोड़ का हुआ।