बाजार

SMC Global का नया NCD इश्यू: मिल रहा 10% तक का फिक्स्ड ब्याज! जानिए कैसे आप उठा सकते हैं फायदा

16 अक्टूबर से आवेदन खुलेंगे, फंड का उपयोग वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट विस्तार में किया जाएगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 15, 2025 | 3:48 PM IST

BSE और NSE पर लिस्टेड SMC Global Securities Limited 16 अक्टूबर 2025 से अपने सिक्योर, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के लिए आवेदन खोल रही है। हर डिबेंचर का मूल्य ₹1,000 है और इस इश्यू की शुरूआती राशि ₹75 करोड़ है। जरूरत पड़ने पर कंपनी इसे ग्रीन शू ऑप्शन से और ₹75 करोड़ तक बढ़ा सकती है। इस इश्यू में तीन अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दर तय की गई है: 24 महीने के लिए 9.75%, 36 महीने के लिए 10%, और 60 महीने के लिए 10.25%।

पैसे का इस्तेमाल कैसे होगा?

कंपनी ने कहा कि इस इश्यू से जो पैसा मिलेगा, उसका लगभग 75% रोजमर्रा के कारोबार के खर्चों यानी वर्किंग कैपिटल में इस्तेमाल होगा। बाकी पैसा कंपनी के सामान्य कामकाज, जैसे ऑपरेशन बढ़ाना, कारोबार का विस्तार करना और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देना, में लगाया जाएगा। SMC Global Securities Ltd. के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस सी अग्रवाल ने बताया कि यह फंड कंपनी की लिक्विडिटी मजबूत करने और उनके फाइनेंसिंग व कैपिटल मार्केट बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेगा।

इस इश्यू को ICRA की A/Stable क्रेडिट रेटिंग मिली है और इसे BSE पर लिस्ट किया जाएगा। सब्सक्रिप्शन यानी आवेदन भरने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2025 है। इस इश्यू में Corporate Professionals Capital Pvt. Ltd. मर्चेंट बैंकर हैं, MUFG Intime India Pvt. Ltd. रजिस्टार हैं और IDBI Trusteeship Services Ltd. डिबेंचर ट्रस्टी हैं।

NCD क्या है और कैसे काम करता है?

NCD यानी Non-Convertible Debenture, एक तरह का कर्ज है जिसे कंपनी निवेशकों से लेती है। इसे शेयर की तरह बदलकर कंपनी में हिस्सेदारी नहीं बनाई जाती, इसलिए इसे “नॉन-कन्वर्टिबल” कहा जाता है। निवेशक इसे खरीदते हैं और कंपनी उन्हें तय समय पर ब्याज देती है। समय पूरा होने पर कंपनी निवेशक को उनकी मूल राशि वापस कर देती है। यानी NCD निवेशकों को फिक्स्ड रिटर्न देती है और कंपनी को पैसे जुटाने का एक सुरक्षित तरीका मिल जाता है।

Also Read | ₹1500 टच करेगा Paytm? कमाई के दमदार आउटलुक पर ब्रोकरेज ने किया डबल अपग्रेड; कहा- अब खरीदें

SMC Group क्या करता है?

SMC Group, जो 1994 में स्थापित हुई थी, ब्रोकरेज, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, फाइनेंसिंग (NBFC), इंश्योरेंस ब्रोकिंग, रियल एस्टेट ब्रोकरेज और अन्य वित्तीय सेवाओं में काम करती है। पिछले साल यानी वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने पहली बार NCD का IPO लॉन्च किया था और उसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 में दूसरी NCD इश्यू भी निकाली गई। दोनों इश्यू की NCDs अभी BSE पर लिस्टेड और ट्रेडिंग में हैं।

First Published : October 15, 2025 | 3:48 PM IST