शेयर बाजार

₹1500 टच करेगा Paytm? कमाई के दमदार आउटलुक पर ब्रोकरेज ने किया डबल अपग्रेड; कहा- अब खरीदें

Paytm Share Price: ब्रोकरेज का कहना है कि बड़े मर्चेंट पेमेंट कंपनियां अब कमाई के मजबूत दौर में हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स से अच्छी कमाई हो रही है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 15, 2025 | 1:58 PM IST

Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर बुधवार को 3 फीसदी से चढ़ गए। कंपनी ने शेयरों में तेजी ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल की तरफ से डबल रेटिंग के बाद देखने को मिली। दरअसल ब्रोकरेज ने पेटीएम के शेयर पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। इसके चलते कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई 1,296 रुपये के करीब पहुंच गए।

Paytm Share पर टारगेट प्राइस ₹1500

एक्सिस कैपिटल ने पेटीएम पर अपनी रेटिंग को ‘Reduce’ से अपग्रेड कर ‘Buy’ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया है। पहले यह 950 रुपये था। इस तरह, शेयर निवेशकों को मौजूदा लेवल से 20 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। पेटीएम के शेयर मंगलवार को 1244 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें: ICICI Lombard share: Q2 नतीजों के बाद 8% उछला शेयर; ब्रोकरेज ने अपग्रेड कर ‘BUY’ की रेटिंग; ₹2300 का दिया टारगेट

ब्रोकरेज का कहना है कि बड़े मर्चेंट पेमेंट कंपनियां अब कमाई के मजबूत दौर में हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स से अच्छी कमाई हो रही है। मार्जिन भी पहले से बेहतर हो रहे हैं। ग्रॉस मर्चैंडाइज वैल्यू में यूपीआई (UPI) का हिस्सा अब स्थिर हो गया है। क्रेडिट-लिंक्ड प्रोडक्ट्स का उपयोग बढ़ रहा है। नियमों को लेकर स्थिति अब साफ है। पुराने और भरोसेमंद मर्चेंट्स से कंपनी के अच्छे संबंध हैं। ये सभी कारण कंपनियों की ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, पेटीएम अब स्थिर होने के बाद विकास पर फोकस कर रहा है। कंपनी नए प्रोडक्ट्स और फ्रंटलाइन स्टाफ पर निवेश कर रही है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की एबिट्डा मार्जिन बढ़ेगी। यह पहली तिमाही में 3.7% थी। यह वित्त वर्ष 2028 तक 15% तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ तेजी! Q2 रिजल्ट से पहले Tata Communications के शेयर रिकॉर्ड हाई को छूने के करीब

Paytm Share Performance

पेटीएम के शेयर बुधवार को 3.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1283.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। जबकि साल 2025 में अब तक शेयर करीब 30 फीसदी चढ़ चुका है। वहीं, अपने ऑल-टाइम लो लगभग 300 रुपये से अब तक 4 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुका है। छह महीने में शेयर ने 52 फीसदी और एक साल में 75.75 फीसदी का रिटर्न का दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,296.70 रुपये और 52 वीक लो 652.30 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 81,677.97 करोड़ रुपये है।

 

 

 

First Published : October 15, 2025 | 1:36 PM IST