facebookmetapixel
Services PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधनयूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोवडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बतायाGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटआपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेतभारत में होंगे 400 एयरपोर्ट! सरकार का मेगा प्लान, ₹1.25 लाख करोड़ के निवेश की तैयारी में अदाणी ग्रुपटैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी

Hyundai Motor India के IPO की धीमी शुरुआत: 0.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, GMP 1% गिरा

Hyundai Motor India IPO: रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) ने 0.18 गुना सब्सक्राइब किया है, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 0.07 गुना बोली लगाई है।

Last Updated- October 15, 2024 | 4:22 PM IST
Upcoming IPO

दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई मोटर की भारतीय इकाई, हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारत का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च किया, लेकिन इसे अब तक निवेशकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12:24 बजे तक हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को 9,97,69,810 शेयरों के मुकाबले केवल 1,06,56,219 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो कि केवल 0.11 गुना की सब्सक्रिप्शन है।

रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) ने 0.18 गुना सब्सक्राइब किया है, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 0.07 गुना बोली लगाई है।

हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की ओर से बहुत कम दिलचस्पी दिखाई गई है, जिन्होंने 2,82,83,260 शेयरों के मुकाबले केवल 1,029 शेयरों के लिए बोली लगाई है। वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटा 0.48 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम लगातार गिरावट पर है। कंपनी के शेयर 1,960 रुपये के आईपीओ प्राइस के ऊपरी बैंड के मुकाबले 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो 1.28 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है। आज का GMP, 9 अक्टूबर को दर्ज किए गए 147 रुपये से काफी कम है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आमतौर पर निवेशकों की भावनाओं और मांग को दिखाता है। ज्यादा GMP का मतलब होता है कि शेयर की मांग ज्यादा है और लिस्टिंग के समय मुनाफा होने की संभावना भी होती है। लेकिन GMP एक अनौपचारिक और बिना किसी नियम वाला संकेत है, जो बाजार की स्थिति, कंपनी की आर्थिक स्थिति और निवेशकों की रुचि जैसे कई कारणों पर निर्भर करता है।

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ खास है क्योंकि दो दशकों में यह पहली बार है जब कोई कार कंपनी भारत में शेयर बाजार में आ रही है। इससे पहले 2003 में मारुति सुजुकी ने अपनी लिस्टिंग की थी। इस आईपीओ से हुंडई पहली बार दक्षिण कोरिया के बाहर किसी और देश के शेयर बाजार में एंट्री कर रही है।

कंपनी 1,865 रुपये से 1,960 रुपये के प्राइस बैंड पर 14,21,94,700 शेयर बेचकर 27,870.16 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई है। निवेशक कम से कम 7 शेयरों की बोली लगा सकते हैं और उसके बाद 7 के गुणक में और शेयर खरीद सकते हैं।

हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी और यह पूरी तरह से हुंडई मोटर कंपनी, दक्षिण कोरिया की सहायक कंपनी है। कंपनी का उत्पादन प्लांट तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में है, जहां हर साल 7.5 लाख कारों का उत्पादन होता है। कंपनी की लोकप्रिय कारें हैं: ग्रैंड i10, i20, क्रेटा, वेन्यू और ट्यूसन। हुंडई मोटर इंडिया 88 से ज्यादा देशों में कारें भेजती है और वैश्विक ऑटोमोटिव बाजार में बड़ी भूमिका निभाती है।

First Published - October 15, 2024 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट