facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

गिरावट के बाद आई चुनींदा खरीदारी से मामूली बढ़त

Last Updated- December 07, 2022 | 4:01 PM IST

शेयर बाजार शुक्रवार को काफी ऊपर नीचे होने के बाद आखिर में फ्लैट रहकर बंद हुआ।


बैंकिंग, पावर और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टरों में खरीदारी देखी गई जबकि रियालिटी और टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा।

सुबह सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट लेकर 15,037 अंकों पर खुला, दोपहर तक कमजोरी बढ़ी और सेंसेक्स अपनी पिछली बंदी से कुल 229 अंक कमजोर होकर 14,888 अंकों पर पहुंच गया लेकिन दोपहर बाद निचले स्तरों पर हुई चुनींदा खरीदारी के चलते बाजार सुधरना शुरू हुआ और एक समय दिन के निचले स्तरों से 341 अंक ऊपर था लेकिन कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 51 अंकों की बढ़त लेकर 15,168 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी छह अंकों की मामूली बढ़त के साथ 4530 पर रहा।

बाजार में कुल 2799 शेयरों में कारोबार हुआ, इनमें से 1406 गिरे, 1324 चढ़े और 69 में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में स्टर्लाइट और ओएनजीसी 4-4 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 639 और 1064 रुपए पर बंद हुए। जबकि आईसीआईसीआई बैंक और एल ऐंड टी 2.8 फीसदी की रैली के साथ 729 और 2834 रुपए पर पहुंच गए।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और हिंडाल्को 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमश: 1280 और 145 रुपए पर पहुंचे और मारुति, एचडीएफसी और टाटा स्टील भी डेढ़-डेढ़ फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम, विप्रो और इंफोसिस ढाई ढाई फीसदी फिसलकर क्रमश: 2038, 438 और 1680 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 2 फीसदी गिरकर, सत्यम 1.8 फीसदी गिरकर और एसीसी 1.5 फीसदी कमजोर बंद हुए। डीएलएफ, टीसीएस, भारती और रिलायंस भी 1-1 फीसदी कमजोर पड़े।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 346.35 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 293.50 करोड़, रिलायंस इंड में 211 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 193.80 करोड़ और एल ऐंड टी में 178.40 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर रिलायंस नैचुरल रहा जिसमें 2.90 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद चंबल फर्टिलाइजर्स में 1.62 करोड़, नागार्जुन फर्टिसाइजर्स में 1.35 करोड, ऌस्पात में 1.05 करोड़ और आईएफसीआई में 88.70 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - August 8, 2008 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट