facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

संकटग्रस्त स्टार्टअप की मदद की तैयारी में सिडबी एफओएफ

Last Updated- March 16, 2023 | 10:30 PM IST
SIDBI

अमेरिका का सिलिकन वैली बैंक (SVB) बंद होने के बाद देश में स्टार्टअप को समय पर वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Sidbi ) ने अपने फंड ऑफ फंड्स (FoF) के जरिये तैयारी शुरू कर दी है।

इसकी आशंका है कि नकदी चिंताओं के कारण अमेरिकी बैंकों के बंद होने की पृष्ठभूमि में आगामी कुछ महीनों के दौरान पूंजी प्रवाह अमेरिका की ओर बढ़ने की वजह से अल्पावधि में वैश्विक स्रोतों से कोष उगाही कमजोर पड़ सकती है।

Sidbi के अधिकारियों का कहना है कि यह FoF अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से पूंजी प्रवाह में किसी तरह के विलंब की वजह से होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन सक्रिय वैकल्पिक निवेश फंडों (AIFs) के साथ मिलकर काम करेगा, जो स्टार्टअप में निवेश करते हैं।

Sidbi की उद्यम पूंजी इकाई द्वारा प्रबं​धित फंड ऑफ फंड फॉर स्टार्टअप (FFS) ने AIF को पूंजी मुहैया कराई है, जिससे 800 से ज्यादा स्टार्टअप को मदद मिल रही है। FFS की पेशकश प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी 2016 को स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान की तर्ज पर की गई थी। इसमें बाजार नियामक सेबी के साथ पंजीकृत विभिन्न AIF को योगदान के लिए 10,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।

Sidbi के अधिकारी ने कहा, ‘सिडबी में पर्याप्त कोष है और वह विवेकपूर्ण मानकों के तहत हरसंभव वित्तीय सहायता मुहैया कराएगा। मौजूदा समय में, कोई समस्या नहीं है और पिछले कुछ दिनों में किसी ने वित्तीय मदद के लिए इस संस्थान से संपर्क नहीं किया है।’

यह जरूरी नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय निवेशक SVB में अपनी जमाओं की वजह से प्रभावित हुए हों, क्योंकि ज्यादातर लोगों के निवेश मंदी के दौर से गुजरे हैं और यह माना जा रहा है कि स्टार्टअप अब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) की समिति अगले सप्ताह देश में स्टार्टअप तंत्र को सहायता मुहैया कराने की व्यवस्था पर चर्चा कर सकती है और अमेरिकी बैंक एसवीबी संकट के बाद पैदा हुए अवसरों को भुनाने पर विचार किया जा सकता है।

भारतीय बैंक, खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्टार्टअप तंत्र में कम पैठ है। उन्हें स्टार्टअप ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने तथा इस क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ाने के लिए जोखिम प्रबंधन, प्रतिभा विकास की दिशा में काम करने की जरूरत होगी।

First Published - March 16, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट