बाजार

Radiant Cash Management का शेयर पहले दिन 13 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- January 04, 2023 | 7:02 PM IST

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का शेयर 94 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले बुधवार को बाजार में कारोबार के पहले दिन 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 24.14 फीसदी चढ़कर 116.70 रुपये तक गया और अंत में 11.38 फीसदी की बढ़त के साथ 104.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 9.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 13.29 फीसदी की बढ़त के साथ 106.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,117.23 करोड़ रुपये था। रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के 388 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले महीने सिर्फ 53 प्रतिशत अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

First Published : January 4, 2023 | 7:02 PM IST