facebookmetapixel
Ujjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डर

KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयर में आज 14% की गिरावट: जानें गिरावट की मुख्य वजह

यह गिरावट कंपनी के Q2 FY25 के मिले-जुले नतीजों और वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही (H2FY25) में धीमी विकास संभावनाओं के चलते आई है।

Last Updated- October 24, 2024 | 4:05 PM IST
share market

सॉफ्टवेयर कंपनी KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान शेयर 15 प्रतिशत गिरकर 1,395 रुपये पर पहुंच गए, जो पिछले चार महीनों का सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट कंपनी के Q2 FY25 के मिले-जुले नतीजों और वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही (H2FY25) में धीमी विकास संभावनाओं के चलते आई है।

BSE और NSE पर KPIT टेक्नोलॉजीज के 0.77 मिलियन से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,141.62 करोड़ रुपये रही।

23 अक्टूबर को कंपनी ने अपने Q2 FY25 नतीजे जारी किए, जिसमें धीमी वृद्धि की उम्मीद जताई गई थी। साथ ही, कंपनी के बोर्ड ने 2,880 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की मंजूरी भी दी है, जिसे एक या अधिक चरणों में जुटाया जाएगा।

KPIT ने FY25 के लिए 18-22% की वृद्धि का अनुमान दोहराया

KPIT टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18-22 प्रतिशत की स्थिर मुद्रा (CC) वृद्धि का अनुमान दोहराया, लेकिन संकेत दिया कि यह वृद्धि अब निचले स्तर पर होगी। कंपनी का कहना है कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) की बढ़ती ऑफशोरिंग मांग और प्रोजेक्ट्स की देरी के चलते वृद्धि प्रभावित हो सकती है।

JM फाइनेंशियल के विश्लेषकों के अनुसार, अधिक ऑफशोरिंग और लागत में कटौती से राजस्व पर असर पड़ सकता है, लेकिन मुनाफा ऊंचा रहने की उम्मीद है।

Q2 FY25 के नतीजे

दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) आधार पर 204 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि राजस्व 4 प्रतिशत बढ़कर 1,471 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का एबिट्डा (Ebitda) भी 4 प्रतिशत बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गया।

KPIT टेक्नोलॉजीज के सीईओ किशोर पाटिल ने कहा, “ऑटोमोबाइल उद्योग में बदलते नियम, वाहन की लागत में कमी और उपभोक्ताओं की बदलती मांग के चलते दबाव है। हम अपने T25 ग्राहकों के लिए तकनीकी बढ़त बनाए रखने के लिए पहले से निवेश कर रहे हैं।”

फंड जुटाने की योजना

कंपनी ने 2,880 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने की मंजूरी प्राप्त की है। यह फंड एक या अधिक चरणों में इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जाएगा।

इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी Somit Solutions USA को भंग करने और उसका परिसमापन करने की भी मंजूरी दी है। Somit USA के सभी संचालन, कर्मचारी और ग्राहक अनुबंध अब KPIT टेक्नोलॉजीज इंक में एकीकृत कर दिए गए हैं।

KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयरों का प्रदर्शन

KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले एक हफ्ते में करीब 20 प्रतिशत, पिछले एक महीने में 13.55 प्रतिशत और इस साल अब तक 3.67 प्रतिशत गिर चुके हैं। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। गुरुवार को दोपहर 1:04 बजे, शेयर 11.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,436.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

इस दौरान BSE सेंसेक्स 80,053.86 पर और NSE निफ्टी50 24,400.75 पर नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।

First Published - October 24, 2024 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट