facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

बैंकेक्स 4.06 और कैपिटल गुड्स के शेयर 3.7 फीसदी चढ़े

Last Updated- December 07, 2022 | 8:07 PM IST

बाजार के लिए आज का दिन खुशगवार रहा। चौतरफा बने खरीद के माहौल से सेंसेक्स का सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस पर दिन के आखिरी घंटे में हुई जोरदार बिकवाली का कोई असर नहीं पड़ा।


भारत अमेरिका के परमाणु करार को एनए सजी की अनुमति आज के बेहतर कारोबार का सबसे बड़ा कारण था। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स, पॉवर, रियालटी, तकनी की और तेल के शेयरों में रैली देखने को मिली। इसके बाद मिड  कैप और स्मॉल कैप शेयरों ने भी अच्छा कारोबार दिखाया।

कारोबारी सत्र के दौरान 623 अंक और निफ्टी 205 अंक की सर्वोच्च  बढ़त पर 15,107.01 और 4558 के स्तर पर भी था। अंतत: सें सेक्स 3.18 फीसदी या 461.14 अंकों की बढ़त के साथ 14,944.97 पर और निफ्टी 2.99 फीसदी या 130 अंक ऊपर 4482.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में जहां आज सारे शेयर बढ़त पर  रहे, वहीं निफ्टी फिफ्टी का केवल एक शेयर ही नीचे गिरा।

दिन के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में स्टरलाइट सबसे ऊपर रहा। उसके शेयर आज के कारोबार 5.88 फीसदी चढ़ा। इसके बाद टाटा कम्युनिकेशन(5.72 फीसदी), पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन(5.27 फीसदी), एचसीएल टेक्नोलॉजी (4.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.89 फीसदी), एसबीआई(4.81  फीसदी), एलएंडटी (4.63 फीसदी) और एनटीपीसी (4.85 फीसदी) रहे।

हालांकि बीपीसीएल को आज बाजार में 3.36 फीसदी का नुकसान हुआ। ज्ञातव्य है कि 45 देशों के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी)  ने अमेरिका के भारत के साथ परमाणु कारोबार के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। एनएसजी की इस स्वीकृति के बाद भारत-अमेरिका परमाणु समझौता पूर्ण हो गया है और 34 साल बाद भारत परमाणु सप्लाई पाने का अधिकारी हो गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत के लिए बेहद अच्छी खबर है। इसका  बाजार पर भी असर पड़ा। सोमवार को बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एल एंड टी आईसीआईसीआई बैंक, भेल और अस्ट्रल कोक के शेयरों में सबसे अधिक लेनदेन हुआ। बैंकेक्स दूसरे सूचकांकों से बेहतर रहा। आज के कारोबार में वह 4.06 फीसदी या 291.39 अंक चढ़कर 7,464.24 पर बंद हुआ। कैपिटल गुड्स का सूचकांक 443.42 अंक या 3.70 फीसदी 12,424.02 अंकों पर बंद हुआ।

First Published - September 8, 2008 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट