facebookmetapixel
Groww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसा

गिरावट के बाद आकर्षक हो गए हैं ऑटो एंसिलियरी फर्मों के शेयर

पिछले महीने में अपोलो टायर्स, एमआरएफ और भारत फोर्ज के शेयर क्रमश: 10 प्रतिशत, 8.4 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत गिरावट का ​शिकार हुए।

Last Updated- April 10, 2024 | 9:31 PM IST
Auto Stocks

वित्त वर्ष 2024 में बड़ी तेजी के बाद वाहन कलपुर्जा निर्माताओं के शेयर पिछले महीने में 10 प्रतिशत तक नीचे आए। विश्लेषकों का कहना है कि इन शेयरों में यह गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका है, क्योंकि बढ़ती खर्च योग्य आय और भविष्य में ब्याज दर कटौती की संभावना की वजह से वाहन क्षेत्र दीर्घाव​धि नजरिये से मजबूत बना हुआ है।

डीआर चोकसी फिनसर्व के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी का कहना है, ‘एंसिलियरी शेयरों में ताजा कमजोरी ने उनकी कीमतों को आकर्षक बना दिया है। मौजूदा स्तरों पर खरीदारी के लिए यह एक अच्छा अवसर है, क्योंकि वाहन क्षेत्र में संपूर्ण धारणा मजबूत बनी हुई है।’

पिछले महीने में अपोलो टायर्स, एमआरएफ और भारत फोर्ज के शेयर क्रमश: 10 प्रतिशत, 8.4 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत गिरावट का ​शिकार हुए। एसीई इ​क्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि तुलनात्मक तौर पर, निफ्टी ऑटो सूचकांक इस अव​धि के दौरान 4.4 प्रतिशत तेजी दर्ज करने में सफल रहा। वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 77 प्रतिशत चढ़ा, जबकि निफ्टी-50 में 28 प्रतिशत की तेजी आई।

आनंद राठी इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज में शोध विश्लेषक मुमुक्ष मंडलेशा ने इस गिरावट के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप क्षेत्र में कमजोरी को ​जिम्मेदार बताया है। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें कई कलपुर्जा निर्माता जुड़े हुए हैं।

तेज रफ्तार

वाहन डीलर एसोसिएशनों के संगठन (फाडा) द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में कुल 2.4 करोड़ वाहन बेचे गए थे, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 2.2 करोड़ था। तुलनात्मक रूप से यह सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि है। यह वृद्धि मार्च में वा​णि​ज्यिक वाहनों, यात्री वाहनों और ट्रैक्टरों की बिक्री में गिरावट के बावजूद दर्ज की गई है।

विश्लेषकों को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में भी यह रुझान बरकरार रहने की संभावना है। मार्च 2024 में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 3.14 प्रतिशत रही।

दोपहिया और तिपहिया सेगमेंटों में 5 प्रतिशत और 17 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की गई जबकि यात्री वाहनों, ट्रैक्टरों और वा​णि​ज्यिक वाहनों को 3-6 प्रतिशत के बीच गिरावट का सामना करना पड़ा।

विश्लेषकों का मानना है कि भविष्य में सीवी और ट्रैक्टर बिक्री वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में चुनावी सीजन की वजह से सुस्त रहेगी, लेकिन पूरे वर्ष के आधार पर सीवी और ट्रैक्टर बिक्री में अच्छी तेजी आने के आसार हैं। टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत और 88 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की।

निवेश रणनीति

विश्लेषकों ने निवेशकों को गिरावट पर अच्छी चयन रणनीति के आधार पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है, क्योंकि महंगे मूल्यांकन वाले कुछ खास शेयरों में तेजी अब सीमित हो सकती है।

निफ्टी ऑटो मौजूदा समय में 25.9 गुना के पीई मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है, जो उसके पिछले दो वर्ष के औसत 37.14 गुना से नीचे और 22.84 गुना के दो वर्ष के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर है।

First Published - April 10, 2024 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट