facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

Q1 में घट गया इस रेलवे कंपनी का मुनाफा, लेकिन शेयर ने पकड़ी रफ्तार; 5% उछल गया भाव

Titagarh Rail Systems: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 54% घटकर ₹30.86 करोड़ रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹67.01 करोड़ था।

Last Updated- August 12, 2025 | 11:52 AM IST
Railway Stocks

Titagarh Rail Systems share: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बीएसई पर 818 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। सुबह 11:10 बजे कंपनी के शेयर 2.03 प्रतिशत की बढ़त लेकर 792.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.12 फीसदी गिरकर 80,506 पर कारोबार कर रहा था।

Titagarh Rail Systems Q1 results

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार (Y-o-Y) पर 54 फीसदी घटकर 30.86 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 67.01 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू भी घटकर 679.3 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि एक साल पहल यह 903.05 करोड़ रुपये था।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश चौधरी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उत्पादन में आई गिरावट महज एक मामूली गिरावट है। भारतीय रेलवे की तरफ से पिछले सप्ताहों में व्हीलसेट सप्लाई में सुधार के कारण कंपनी पहले ही सुधार शुरू कर चुकी है तथा कंपनी वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सामान्य उत्पादन पर वापस आ सकेगी।”

इसके अलावा, रेल व्हील फैक्ट्री, बैंगलोर से व्हीलसेट की बेहद कम आपूर्ति के कारण कंपनी का वैगन डिस्पैच 1628 रहा, जो अब सामान्य हो गया है। हालांकि, कंपनी को विश्वास है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में हुए उत्पादन नुकसान की भरपाई शेष तिमाहियों में वित्त वर्ष 2025 में वितरित 9431 वैगनों के अनुरूप हो जाएगी। इस अवधि के दौरान बुक किए गए नए ऑर्डर 2,469 करोड़ रुपये के थे। इससे जॉइंट वेंचर में हिस्सेदारी समेत कुल ऑर्डर बुक 26,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: TCS से लेकर टेक महिंद्रा तक IT कंपनियों का मार्केट वैल्यू 24% गिरा, AI ने फीकी की सेक्टर की चमक

Titagarh Rail Systems: क्या करती है कंपनी?

टीटागढ़ एक मोबिलिटी सोल्यूशन प्रोवाइडर है। इसके कारखाने पश्चिम बंगाल और राजस्थान में स्थित हैं। कंपनी यात्री और मालगाड़ी प्रणालियों की विविध आवश्यकताओं को पूरा का काम करती है। टीटागढ़ अत्याधुनिक परिवहन समाधान तैयार करने में माहिर है, जिसमें अर्ध-उच्च गति वाली ट्रेनें, शहरी मेट्रो, यात्री डिब्बे, प्रणोदन उपकरण और विशेष वैगनों समेत विभिन्न प्रकार के वैगन शामिल हैं।

First Published - August 12, 2025 | 11:20 AM IST

संबंधित पोस्ट