Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को रिकवरी देखी गई। हालांकि, बाजार का माहौल अभी भी कमजोर बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ट्रेड वॉर और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशक फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। बाजार में अस्थिर माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरोटिज ने ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर के स्टॉक अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 255 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर लॉन्ग टर्म में 16% का अपसाइड दिखा सकता है। अशोक लेलैंड के शेयर बुधवार (13 फरवरी) को 219 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज ने कहा कि अशोक लीलैंड ने सभी मेट्रिक्स में अनुमानों को पार करते हुए दिसंबर तिमाही में उत्साहजनक प्रदर्शन दिया। सालाना आधार पर वॉल्यूम में गिरावट के बावजूद EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 0.80% बढ़कर बढ़कर 12.8% (अनुमानित 11.7%) पर पहुंच गया।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अशोक लीलैंड पर अपनी रेटिंग को SELL से अपग्रेड कर ADD कर दिया है। ब्रोकरेज ने अशोक लेलैंड पर टारगेट प्राइस को भी 160 रुपये से बढ़ाकर 250 कर दिया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि अशोक लीलैंड ने ईबीआईटीडीए मार्जिन का मीडियम टर्म का टारगेट को बरकरार रखा है। लागत में कमी, प्राइस में वैल्यू और बेहतर प्रोडक्ट पेशकश पर मैनेजमेंट के फोकस को देखते हुए हमें उम्मीद है कि FY26E/FY27E में मार्जिन बढ़कर 12.5%/13.5% हो जाएगा।
दिसंबर 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने 35 प्रतिशत की उछाल के साथ 820 करोड़ रुपये का मुनाफा। वित्त वर्ष 24 की इसी अवधि में 609 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी ने एक्सपोर्ट वॉल्यूम में 33 प्रतिशत की खासी वृद्धि और त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में सुधार की वजह से यह रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू हासिल किया।
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 11,995 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की इसी अवधि में दर्ज 11,066 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल ने ब्रिटेन की सहायक कंपनी ऑप्टेयर में करीब 500 करोड़ रुपये और हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस में 200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना को मंजूरी दे दी है।
अशोक लीलैंड का शेयर गुरुवार को इंट्राडे ट्रेड में बीएसई पर 2% से ज्यादा चढ़कर 225 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 7.13% चढ़ चुका है। हालांकि, बीते छह महीने के दौरान स्टॉक में लगभग 14% की गिरावट आई है। जबकि पिछले एक साल में स्टॉक 25.47% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 264.70 रुपये और लो 157.65 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 63,634.55 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)