facebookmetapixel
Cabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

₹255 तक जा सकता है ये दिग्गज Auto Stock, मोतीलाल ओसवाल की सलाह- खरीद लो, होगा मुनाफा

मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरोटिज ने ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है।

Last Updated- February 13, 2025 | 2:37 PM IST
Northern Arc Capital Stock

Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को रिकवरी देखी गई। हालांकि, बाजार का माहौल अभी भी कमजोर बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ट्रेड वॉर और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशक फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। बाजार में अस्थिर माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरोटिज ने ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है।

Ashok Leyland: मैक्सिमम टारगेट प्राइस ₹255| रेटिंग BUY| अपसाइड 16%

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑटो सेक्टर के स्टॉक अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 255 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर लॉन्ग टर्म में 16% का अपसाइड दिखा सकता है। अशोक लेलैंड के शेयर बुधवार (13 फरवरी) को 219 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज ने कहा कि अशोक लीलैंड ने सभी मेट्रिक्स में अनुमानों को पार करते हुए दिसंबर तिमाही में उत्साहजनक प्रदर्शन दिया। सालाना आधार पर वॉल्यूम में गिरावट के बावजूद EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 0.80% बढ़कर बढ़कर 12.8% (अनुमानित 11.7%) पर पहुंच गया।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अशोक लीलैंड पर अपनी रेटिंग को SELL से अपग्रेड कर ADD कर दिया है। ब्रोकरेज ने अशोक लेलैंड पर टारगेट प्राइस को भी 160 रुपये से बढ़ाकर 250 कर दिया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अशोक लीलैंड ने ईबीआईटीडीए मार्जिन का मीडियम टर्म का टारगेट को बरकरार रखा है। लागत में कमी, प्राइस में वैल्यू और बेहतर प्रोडक्ट पेशकश पर मैनेजमेंट के फोकस को देखते हुए हमें उम्मीद है कि FY26E/FY27E में मार्जिन बढ़कर 12.5%/13.5% हो जाएगा।

कैसे रहे अशोक लेलैंड के Q3 नतीजे?

दिसंबर 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने 35 प्रतिशत की उछाल के साथ 820 करोड़ रुपये का मुनाफा। वित्त वर्ष 24 की इसी अवधि में 609 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी ने एक्सपोर्ट वॉल्यूम में 33 प्रतिशत की खासी वृद्धि और त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में सुधार की वजह से यह रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू हासिल किया।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 11,995 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की इसी अवधि में दर्ज 11,066 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल ने ब्रिटेन की सहायक कंपनी ऑप्टेयर में करीब 500 करोड़ रुपये और हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस में 200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

अशोक लीलैंड शेयर हिस्ट्री

अशोक लीलैंड का शेयर गुरुवार को इंट्राडे ट्रेड में बीएसई पर 2% से ज्यादा चढ़कर 225 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 7.13% चढ़ चुका है। हालांकि, बीते छह महीने के दौरान स्टॉक में लगभग 14% की गिरावट आई है। जबकि पिछले एक साल में स्टॉक 25.47% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 264.70 रुपये और लो 157.65 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 63,634.55 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 13, 2025 | 2:31 PM IST

संबंधित पोस्ट