Aster DM Block Deal: हॉस्पिटल चेन एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) से शेयरों में आज बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। आज ब्लॉक डील के जरिये कंपनी के 9.3 फीसदी शेयरों की बिक्री हुई। यह बिक्री 1,607 करोड़ रुपये के बराबर है। माना जा रहा है कि पीई फर्म ओलंपस कैपिटल एशिया ने कंपनी की हिस्सेदारी बेची है।
हालांकि, अभी तक यह बात साफ नहीं हो सकी है कि शेयरों की लेनदेन में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल थीं। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर BSE पर कंपनी के शेयर 1.70% की बढ़त के साथ 362.40 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 1.28% की उछाल के साथ 360.80 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मीडिया रिपोर्टस का मानना था कि ओलंपस कैपिटल एशिया ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) में 10.1 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई थी, जिसकी न्यूनतम कीमत 331 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। रिपोर्ट्स में ब्लॉक डील की साइज करीब 835 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।
ओलंपस Aster DM में 5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने पर विचार पहले से ही कर रही थी। जिसकी बेस साइज 2.5 करोड़ शेयर है। कंपनी के पास 5 फीसदी शेयर और बेचने का विकल्प है। अगर कंपनी ऐसा करती है तो वह भारतीय हेल्थकेयर कंपनी एस्टर डीएम से एग्जिट करने में कामयाब हो जाएगी।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट ने बताया कि एस्टर डीएम के आज कम से कम 4.7 करोड़ शेयर 345 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए। शेयरों की लेनदेन कंपनी के पिछले बंद भाव से 3 फीसदी से ज्यादा के डिस्काउंट पर हुई। रिपोर्ट ने बताया कि ट्रांजैक्शन की प्राइस एस्टर डीएम में ओलंपस (Olympus) की पिछली हिस्सेदारी बिक्री से भी लगभग 15 फीसदी कम है।
इससे पहले मार्च में, ओलंपस ने एस्टर डीएम में 9.8 फीसदी हिस्सेदारी 1,978 करोड़ रुपये में बेच दी थी। उस समय ट्रांजैक्शन प्राइस 405-406.72 रुपये प्रति शेयर थी। बिक्री के बाद कंपनी में उसकी 10.1 फीसदी हिस्सेदारी रह गई थी।
बता दें कि एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत और विभिन्न खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्रों में हॉस्पिटल, क्लीनिक, टेस्टिंग सेंटर और रिटेल फार्मेसी जैसे सेगमेंट में बिजनेस करती है। वित्त वर्ष 2023 (FY23) में कंपनी ने GCC क्षेत्र 75 फीसदी रेवेन्यू और 71 फीसदी एबिटा (EBITDA) हासिल किया।