facebookmetapixel
₹200 से ऊपर जाने को तैयार टाटा की स्टील कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने 30% तक अपसाइड के दिए टारगेटत्योहारों के बाद भी मांग मजबूत, PV की बिक्री में 19% की बढ़त; मारुति ने बेची 1.70 लाख से ज्यादा कारेंसोना, चांदी और शेयर: मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट ने बताया- निवेश का नया फॉर्मूलाICICI Pru AMC का ₹10,600 करोड़ का IPO खुला, निवेश करें या रुकें? जानें ब्रोकरेज का नजरियाEquity Fund: कैसे चुनें पोर्टफोलियो के लिए ‘अच्छा’ इ​​​क्विटी फंड? एक्सपर्ट्स ने बताया सटीक फंडापगड़ी सिस्टम होगा खत्म? मुंबई के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबरIndia Inc: कंपनियों के पास पैसा है, मांग नहीं! क्या यही वजह है इनसाइडर सेलिंग की?Gold, Silver price today: घरेलू बाजार में सोने के भाव रिकॉर्ड हाई पर, चांदी ऊंचाई से नीचे उतरीडॉलर के मुकाबले ₹90.70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, इस साल 6% टूटा; एशिया में सबसे कमजोर करेंसीवरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में ली आ​खिरी सांस

Swiggy Share Price: लि​स्टिंग प्राइस से 21% उछला शेयर, लगातार दूसरे दिन धुआंधार तेजी; ब्रोकरेज ने दिया है ₹515 का टारगेट

​स्विगी की 13 नवंबर 2024 को लि​स्टिंग हुई थी। BSE पर स्टॉक 412 पर लिस्ट हुआ था। जबकि, इश्यू प्राइस 390 रुपये था।

Last Updated- November 27, 2024 | 10:39 AM IST
Swiggy Stock
Swiggy

Swiggy Share Price: ऐप बेस्ट फूड डिलिवरी कंपनी ​स्विगी (Swiggy) के स्टॉक में बुधवार (27 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी आई। शुरुआती कारोबार में शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछल गया। इससे पहले मंगलवार को भी स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। ​स्विगी की 13 नवंबर 2024 को लि​स्टिंग हुई थी। BSE पर स्टॉक 412 पर लिस्ट हुआ था। जबकि, इश्यू प्राइस 390 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म UBS की ओर से ​स्वि​गी पर कवरेज की शुरुआत की खबर के बाद स्टॉक में जोरदार मूवमेंट देखने को मिल रहा है।

दूसरी ओर, स्विगी लिमिटेड ने 26 नवंबर 2024 की स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही (Q2FY245) के नतीजों मंजूरी देने के लिए आगामी बोर्ड मीटिंग की जानकारी दी है। कंपनी बोर्ड की बैठक मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को होगी। इसमें 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए नतीजों पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी।

लि​स्टिंग प्राइस से 21% से ज्यादा उछला

​स्विगी की शेयर बाजार में लि​स्टिंग 13 नवंबर 2024 को हुई थी। BSE पर स्टॉक 390 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 5.6 फीसदी प्रीमियम के साथ 412 पर लिस्ट हुआ था। बुधवार को 11:10 बजे तक के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने 499 रुपये पर इंट्राडे हाई बनाया। स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 467.30 पर कारोबार शुरू हुआ। इससे पहले, मंगलवार को शेयर 462 पर बंद हुआ था। इस तरह लि​स्टिंग प्राइस से यह स्टॉक करीब 21 फीसदी उछल गया। जबकि, इश्यू प्राइस के मुकाबले स्टॉक में 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

Swiggy Target price: UBS ने दिया 515 का टारगेट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने Swiggy पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज ने प्रतिस्पर्धी जोमैटो के मुकाबले वैल्युएशन में अहम छूट का हवाला दिया है। ब्रोकरेज ने 12 महीने के लिए कीमत लक्ष्य 515 रुपये तय किया है। यूबीएस के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा कि हमारा प्राइस टारगेट डिस्काउंटेड कैश फ्लो आदि पर आधारित है। साथ ही यह मोटे तौर पर जोमैटो के समान है।

बता दें, Swiggy IPO का कुल आकार ₹11,327.43 करोड़ था। इश्यू में 11.54 करोड़ फ्रेश इ​क्विटी जारी किए गए। IPO की बोली 6 नवंबर 2024 से शुरू होकर 8 नवंबर 2024 तक चली। इस IPO का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024 को फाइनल हुआ और इसके शेयर 13 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख शेयरों का रिजर्वेशन है, जो इश्यू प्राइस से ₹25 की छूट पर ऑफर किए गए हैं।

(डिस्क्लेमर: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 27, 2024 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट