facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

Swiggy Share Price: लि​स्टिंग प्राइस से 21% उछला शेयर, लगातार दूसरे दिन धुआंधार तेजी; ब्रोकरेज ने दिया है ₹515 का टारगेट

​स्विगी की 13 नवंबर 2024 को लि​स्टिंग हुई थी। BSE पर स्टॉक 412 पर लिस्ट हुआ था। जबकि, इश्यू प्राइस 390 रुपये था।

Last Updated- November 27, 2024 | 10:39 AM IST
Swiggy Stock
Swiggy

Swiggy Share Price: ऐप बेस्ट फूड डिलिवरी कंपनी ​स्विगी (Swiggy) के स्टॉक में बुधवार (27 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी आई। शुरुआती कारोबार में शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछल गया। इससे पहले मंगलवार को भी स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। ​स्विगी की 13 नवंबर 2024 को लि​स्टिंग हुई थी। BSE पर स्टॉक 412 पर लिस्ट हुआ था। जबकि, इश्यू प्राइस 390 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म UBS की ओर से ​स्वि​गी पर कवरेज की शुरुआत की खबर के बाद स्टॉक में जोरदार मूवमेंट देखने को मिल रहा है।

दूसरी ओर, स्विगी लिमिटेड ने 26 नवंबर 2024 की स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही (Q2FY245) के नतीजों मंजूरी देने के लिए आगामी बोर्ड मीटिंग की जानकारी दी है। कंपनी बोर्ड की बैठक मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को होगी। इसमें 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए नतीजों पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी।

लि​स्टिंग प्राइस से 21% से ज्यादा उछला

​स्विगी की शेयर बाजार में लि​स्टिंग 13 नवंबर 2024 को हुई थी। BSE पर स्टॉक 390 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 5.6 फीसदी प्रीमियम के साथ 412 पर लिस्ट हुआ था। बुधवार को 11:10 बजे तक के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने 499 रुपये पर इंट्राडे हाई बनाया। स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 467.30 पर कारोबार शुरू हुआ। इससे पहले, मंगलवार को शेयर 462 पर बंद हुआ था। इस तरह लि​स्टिंग प्राइस से यह स्टॉक करीब 21 फीसदी उछल गया। जबकि, इश्यू प्राइस के मुकाबले स्टॉक में 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

Swiggy Target price: UBS ने दिया 515 का टारगेट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने Swiggy पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज ने प्रतिस्पर्धी जोमैटो के मुकाबले वैल्युएशन में अहम छूट का हवाला दिया है। ब्रोकरेज ने 12 महीने के लिए कीमत लक्ष्य 515 रुपये तय किया है। यूबीएस के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा कि हमारा प्राइस टारगेट डिस्काउंटेड कैश फ्लो आदि पर आधारित है। साथ ही यह मोटे तौर पर जोमैटो के समान है।

बता दें, Swiggy IPO का कुल आकार ₹11,327.43 करोड़ था। इश्यू में 11.54 करोड़ फ्रेश इ​क्विटी जारी किए गए। IPO की बोली 6 नवंबर 2024 से शुरू होकर 8 नवंबर 2024 तक चली। इस IPO का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024 को फाइनल हुआ और इसके शेयर 13 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख शेयरों का रिजर्वेशन है, जो इश्यू प्राइस से ₹25 की छूट पर ऑफर किए गए हैं।

(डिस्क्लेमर: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 27, 2024 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट