facebookmetapixel
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोक

ऑर्डर के दम पर ये Energy Stock बना रॉकेट, 4% तक उछला भाव; 2 साल में 500% दिया रिटर्न

नए ऑर्डर के तहत हाइब्रिड लैटिस टावर्स के साथ S144 पवन टरबाइन के 65 जनरेटर की सप्लाई की जायेगी। इसमें हर एक टावर की क्षमता 3.15 मेगावाट है।

Last Updated- March 04, 2025 | 11:25 AM IST
Suzlon Group

Suzlon Energy Share Price: विंड टरबाइन जनरेटर मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार को घरेलू बाजार में गिरावट के बावजूद रॉकेट बन गए। बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर सुबह 11 बजे 1.62 रुपये या 3.26% उछलकर 51.33 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी के शेयरों में यह उछाल जिंदल रिन्यूएबल्स (Jindal Renewables) की सहायक कंपनी जिंदल ग्रीन विंड 1 से 204.75 मेगावाट का ऑर्डर मिलने के बाद आया है। कंपनी ने जिंदल ग्रीन विंड से तीसरा ऑर्डर हासिल किया है।

नए ऑर्डर के तहत हाइब्रिड लैटिस टावर्स के साथ S144 पवन टरबाइन के 65 जनरेटर की सप्लाई की जायेगी। इसमें हर एक टावर की क्षमता 3.15 मेगावाट है, जिसे तमिलनाडु के करूर क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। उत्पादित बिजली का उपयोग छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जिंदल स्टील के संयंत्रों में कैप्टिव खपत के लिए किया जाएगा। इससे कंपनी के डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को मदद मिलेगी।

यह साझेदारी 907.20 मेगावाट की क्षमता के साथ सुजलॉन का सबसे बड़ा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर है। इससे पहले सुजलॉन ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जिंदल स्टील के प्लांट्स को बिजली देने के लिए दो ऑर्डर हासिल किए थे। इसमें 702.45 मेगावाट पवन ऊर्जा शामिल की गई थी।

क्या करती है सुजलॉन एनर्जी?

सुजलॉन ग्रुप का हेड ऑफिस महाराष्ट्र के पुणे में है। कंपनी ने 17 देशों में लगभग 20.9 गीगावॉट विंड एनर्जी क्षमता स्थापित की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित अतिरिक्त 6 गीगावॉट के साथ भारत में लगभग 15 गीगावॉट एसेट का मैनजमेंट करती है।

वहीं, जिंदल रिन्यूएबल्स वर्तमान में लगभग 3 गीगावॉट रिन्यूएबल एसेट तैयार कर रही है। कंपनी ने 2030 तक लगभग 12 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी एसेट , स्टोरेज सुविधाएं और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन विकसित करने का लक्ष्य रखा है।

First Published - March 4, 2025 | 11:18 AM IST

संबंधित पोस्ट