facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Suraksha Diagnostic IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, बेच कर निकल लें या करें होल्ड ?

Suraksha Diagnostic IPO में कुल 1,70,65,280 शेयरों के लिए बोलियां आईं, जबकि ऑफर में 1,34,32,533 शेयर थे। इस तरह यह IPO 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Last Updated- December 06, 2024 | 11:39 AM IST
Amagi Media Labs IPO

Suraksha Diagnostic IPO listing: सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ की शेयर बाजार में फीकी एंट्री हुई। बीएसई पर सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर 437 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 0.90 प्रतिशत का डिस्काउंट दर्शाता है। कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 441 रुपये तय किया गया था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर प्राइस बैंड की तुलना में 0.68 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 438 रुपये पर लिस्ट हुए।

बेच दें या होल्ड करें शेयर

स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने पोजीशन को होल्ड करने की मंशा रखने वाले निवेशकों को 400 रुपये के आस पास स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ की शेयर बाजार में निराशाजनक एंट्री हुई। कंपनी ने शेयर 441 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 0.68% की कमी के साथ 438 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। आईपीओ को ठीक-ठाक रिस्पांस के साथ 1.27 गुना सब्सक्राइब किया गया था। यह 13 के मामूली ग्रे मार्केट प्रीमियम के बावजूद प्री-लिस्टिंग उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

कंपनी की सीमित भौगोलिक उपस्थिति, वित्तीय प्रदर्शन में स्थिरता की कमी और अधिक वैल्यूएशन जैसे कारकों ने कम लिस्टिंग में योगदान दिया। निवेशकों को इस स्टॉक को सावधानी से लेना चाहिए और कंपनी की भविष्य की संभावनाओं पर सावधानीपूर्वक विचार करना चाहिए। खासकर प्रतिस्पर्धी परिदृश्य को देखते हुए।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

846.25 करोड़ रुपये के इस पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इसमें 34 शेयरों का एक लॉट था। IPO में कुल 1,70,65,280 शेयरों के लिए बोलियां आईं, जबकि ऑफर में 1,34,32,533 शेयर थे। इस तरह यह IPO 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इश्यू को सबसे ज्यादा 1.74 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 1.41 गुना सब्सक्राइब और रिटेल निवेशकों ने 0.95 प्रतिशत सब्सक्राइब किया था।

कंपनी के बारे में

सुरक्षा डायग्नोस्टिक (SDL) की स्थापना 2005 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में है। यह कंपनी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय सहित भारत के कई क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करती है। इसमें पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और विशेष डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन शामिल हैं।

First Published - December 6, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट