facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

Stocks to watch: आज के टॉप स्टॉक्स पर डालें एक नजर- HUL, United Breweries, Sun Pharma, Cipla

Last Updated- February 20, 2023 | 9:39 AM IST
share market, BSE

आज यानी 20 फरवरी को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 18000 के करीब खुला है। सेंसेक्स 49.85 अंकों की यानी 0.08 फीसदी बढ़त के साथ 61052.42 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 0.30 अंक यानी 0.00 फीसदी की सपाट चाल के साथ 17944.50 के स्तर पर खुला।

इस हफ्ते बाजार की नजर विदेशी निवेशकों के निवेश, क्रूड की कीमतों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर होगी।

खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

Hindustan Unilever: कंपनी ने अपने आटा और नमक ब्रांड – अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक – को सिंगापुर स्थित उमा ग्लोबल फूड्स और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को 60.4 करोड़ रुपये में बेचेगी।

Infosys: आईटी सेवा कंपनी ने 22 मार्च, 2023 से शाजी मैथ्यू को मानव संसाधन के समूह प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। शाजी कृष शंकर से पदभार ग्रहण करेंगे, जो 21 मार्च, 2023 को सेवानिवृत्त होंगे।

United Breweries: सुप्रीम कोर्ट ने यूनाइटेड ब्रेवरीज (750 करोड़ रुपये) और अन्य बीयर निर्माताओं पर सीसीआई द्वारा लगाए गए 873 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखने वाले नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) के आदेश के खिलाफ अपील स्वीकार की और जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

CCI ने 24 सितंबर, 2021 को UBL, कार्ल्सबर्ग इंडिया, ऑल इंडिया ब्रेवर्स एसोसिएशन (AIBA) और 11 व्यक्तियों पर बीयर की बिक्री और आपूर्ति में कार्टेलाइजेशन के लिए 873 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया। इसके अलावा कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि परदाल ने इस्तीफा दे दिया है।

Rejig in NSE indices: अर्ध-वार्षिक पुनर्संतुलन अभ्यास के हिस्से के रूप में, एनएसई सूचकांकों ने निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में पांच शेयरों को जोड़ने और हटाने की घोषणा की है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स की संरचना को अपरिवर्तित रखा गया है। अदाणी विल्मर को निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 इंडेक्स में शामिल किया गया है, जबकि अदानी पावर निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 और निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स का हिस्सा होगा। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में एबीबी इंडिया, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, वरुण बेवरेजेज को शामिल किया गया है जबकि बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा, एमफैसिस, पेटीएम को बाहर रखा गया है। सूचकांकों में सभी बदलाव 31 मार्च से प्रभावी होंगे।

Sun Pharma: दवा निर्माता दो चरणों में 30 करोड़ रुपये में अगात्सा सॉफ्टवेयर में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करेगा। अगात्सा एक शुरुआती चरण की डिजिटल डायग्नोस्टिक डिवाइस कंपनी है। सन फार्मा 149.9 करोड़ रुपये में रेमिडियो इनोवेटिव सॉल्यूशंस में 27.39 प्रतिशत तक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जो आंखों की बीमारियों का जल्द पता लगाने के लिए उत्पाद उपलब्ध कराती है।

Dilip Buildcon: कंपनी को 1,947 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Cipla: यूएस एफडीए ने सिप्ला की पीथमपुर निर्माण सुविधा के लिए फॉर्म 483 में 8 ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं। इसने 6-17 फरवरी तक सुविधा में अच्छी विनिर्माण प्रथाओं का निरीक्षण किया था

RITES: कंपनी को 76.08 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है।

Marico: चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी का बोर्ड 27 फरवरी को बैठक करेगा।

KEC International: कंपनी को 3,023 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

Pennar Industries: कंपनी को अपने विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में 851 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।

Bharat Forge: कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स, भारत फोर्ज की सहायक कंपनी ने नियंत्रित पिच प्रोपेलर और शाफ्टिंग सिस्टम सहित नौसेना प्रणोदन प्रणाली विकसित करने के लिए रोल्स-रॉयस मरीन, उत्तरी अमेरिका के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

First Published - February 20, 2023 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट