Stocks To Watch Today, 13 August: वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (13 अगस्त) को जोरदार तेजी के साथ खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:25 बजे 113 अंक उछलकर 24,613 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 के उछाल के साथ खुलने का संकेत देता है।
Hindalco: धातु क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने हालांकि जून तिमाही के दौरान नेट लाभ में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। लेकिन कंपनी ने चेतावनी दी है कि सभी देशों से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले एल्युमीनियम पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का असर हिंडाल्को की सहायक कंपनी नोवेलिस पर पड़ेगा जो कनाडा की अपनी इकाई से एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात करती है।
Zydus Lifesciences: जाइडस लाइफसाइंसेज का कंसोलिडेट नेट लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,467 करोड़ रुपये रहा। दवा बनाने वाली कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 6,574 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,207 करोड़ रुपये था।
Apollo Hospitals: प्रमुख अस्पताल सीरीज अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 432.8 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान यह 305.2 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसका समेकित राजस्व पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 5,842.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान यह 5,085.6 करोड़ रुपये था।
Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेट नेट लाभ 7.3 प्रतिशत बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 302.29 करोड़ रुपये रहा था। सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 2,044.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,165.19 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने विनोद आर. तांती को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा गिरीश आर. तांती को कंपनी के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति और पारिश्रमिक के भुगतान को भी मंजूरी दे दी है।
One97 Communications (Paytm): वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज (पीपीएसएल) को भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
MRF: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 500 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में परिचालन राजस्व 7,676 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 7,196 करोड़ रुपये था।
Nykaa: फैशन एवं ब्यूटी सामानों की रिटेल सेलर नायिका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 13.64 करोड़ रुपये रहा था। नायिका ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,753.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,164.27 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के सौंदर्य खंड ने 1,975.37 करोड़ रुपये का और फैशन खंड ने 170.83 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
Airtel: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मंगलवार को कहा कि जून 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 44.4 प्रतिशत बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही बैंक ने ‘वार्षिक राजस्व’ के मद में 3,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 777.4 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 27.5 प्रतिशत अधिक है। इसमें आगे कहा गया कि शुद्ध लाभ 44.4 प्रतिशत बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये हो गया।
NSDL: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 15% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 89.62 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू 8% घटकर 312 करोड़ रुपये रह गया। 6 अगस्त को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से यह एनएसडीएल का पहला तिमाही परिणाम है।
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया, आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स एसपीवी 3 में 26% हिस्सेदारी 1.56 करोड़ रुपये में छह महीनों में खरीदेगी। बोर्ड और ऑडिट पैनल की तरफ से मंजूर इस डील का उद्देश्य कैप्टिव रिन्यूएबल पावर सप्लाई सुनिश्चित करना है।
HAL: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में मुनाफा 4% घटकर 1,384 करोड़ रुपये रहा। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,437 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय में 11% की बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले साल के 4,348 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये हो गई।
Cochin Shipyard: कोचीन शिपयार्ड का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 7.9% बढ़कर 187.8 करोड़ रुपये हो गया। जबकि राजस्व सालाना आधार पर 38.5% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA बढ़कर 241.3 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, मार्जिन पिछले साल के 23% से थोड़ा कम होकर 22.5% रह गया।