शेयर बाजार

Stocks to Watch today: JB Chemicals से लेकर Biocon और NTPC तक, आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch today: जेबी केमिकल्स, पॉली मेडिक्योर, बायोकॉन, कंटेनर कॉर्प, एनटीपीसी और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज शुक्रवार को फोकस में रहेंगे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 05, 2025 | 8:54 AM IST

Stocks to Watch Today, Friday, September 05, 2025: एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (5 सितम्बर) को बढ़त में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:15 बजे 63 अंक चढ़कर 24,891 पर कारोबार कर रहा था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, शुक्रवार 5 सितंबर को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

JB Chemicals & Pharma: टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने जेबी केमिकल्स के 4.17 करोड़ इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए एक खुली पेशकश की घोषणा की है। यह पूंजी कंपनी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

Poly Medicure: पोली मेडिक्योर की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी ने पेन्ड्राकेयर होल्डिंग्स बी.वी. और वेलिंक मेडिकल बी.वी. के शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए वेलिंक होल्डिंग्स बी.वी के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। अधिग्रहण के बाद पॉली मेडिक्योर के पास पेन्ड्राकेयर समूह में 90 प्रतिशत आर्थिक अधिकार होंगे।

Biocon: अमेरिकी यूएसएफडीए ने 26 अगस्त से 3 सितंबर, 2025 तक बायोकॉन बायोलॉजिक्स के बेंगलुरु स्थित फार्मा प्लांट का इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है और पांच प्रक्रियात्मक टिप्पणियों के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि वह एक सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना प्रस्तुत करेगी और समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगी।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; शुक्रवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

Container Corp: कंपनी ने भावनगर पोर्ट में आगामी कंटेनर टर्मिनल के ऑपरेशंस और रखरखाव के लिए भावनगर पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए हैं। बीपीआईपीएल ने इससे पहले गुजरात मैरीटाइम बोर्ड से 30 साल के पट्टे पर 235 हेक्टेयर ज़मीन हासिल की थी।

NTPC: एनटीपीसी ने प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद, 1 सितंबर 2025 से टांडा थर्मल पावर स्टेशन चरण-I का ऑपरेशंस स्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसमें 110 मेगावाट (मेगावाट) की चार इकाइयां शामिल हैं। इस बंद के साथ एनटीपीसी की कुल स्थापित और कमर्शियल क्षमता अब 82,926 मेगावाट हो गई है।

RSWM: कंपनी ने ग्रुप कैप्टिव स्कीम के तहत रिन्यूएबल एनर्जी की खरीद के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी पावरपल्स ट्रेडिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ बिजली सप्लाई और मैनेजमेंट समझौता किया है

Zydus Lifesciences: कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ज़ाइडस लाइफसाइंसेज ग्लोबल एफजेडई के जरिये अमेरिकी बाजार में ओज़ानिमोड कैप्सूल के लिए नीदरलैंड की सिंथॉन बीवी के साथ एक विशेष लाइसेंसिंग और आपूर्ति समझौता किया है।

RPP Infra Projects: कंपनी को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत में माथेरान-नेरल-कालंब सड़क के सुधार के लिए 134.21 करोड़ रुपये के ईपीसी वर्क आर्डर के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है।

Indo-Tech Transformers: कंपनी को नौ 125 एमवीए ट्रांसफार्मरों के निर्माण और सप्लाई के लिए एक परचेज ऑर्डर मिला है। कुल ऑर्डर वैल्यू ₹78.39 करोड़ है। इसमें टैक्स भी शामिल हैं।

Varun Beverages: कंपनी ने भारत में एक जॉइंट वेंचर कंपनी व्हाइट पीक रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। यह विज़ी-कूलर और अन्य रेफ्रिजरेशन इक्विपमेंट की मैन्यूफैक्चरिंग में शामिल है।

 

First Published : September 5, 2025 | 8:40 AM IST