Stocks to Watch Today, Friday, August 29, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (29 अगस्त) को पॉजिटिव शुरुआत कर सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:55 बजे 41 अंक चढ़कर 24,667 पर ट्रेड कर रहा था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें: एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; शुक्रवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?
Reliance Industries and other RIL Group stocks: रिलायंस समूह के शेयर आज फोकस में रहेंगे। समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक (AGM) आज होने वाली है।
NTPC: सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसके बोर्ड ने ₹2,865.56 करोड़ की लागत से रामम-III HEPP (3 x 40 मेगावाट) के संशोधित लागत अनुमान-I (RCE-I) के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। बोर्ड ने अपने कोयला खनन कारोबार को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) को ट्रांसफर करने के संबंध में आंशिक संशोधन को भी मंज़ूरी दे दी है।
ICICI Bank: बैंक के बोर्ड ने ग्रुप चिप कम्प्लाइंस अधिकारी (GCCO) सुबीर साहा की तरफ से समय से पहले रिटायर होने को के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। यह 28 अगस्त, 2025 को कार्य समय की समाप्ति से प्रभावी होगा। अपनी समयपूर्व सेवानिवृत्ति के कारण आज कार्य समय की समाप्ति से वे बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक (SMP) नहीं रहेंगे। बोर्ड ने साहा के स्थान पर, मौजूदा एसएमपी अनीश माधवन को 29 अगस्त, 2025 से जीसीसीओ नियुक्त किया है।
Hexaware Technologies: आईटी सेवा और समाधान प्रदाता ने सुरक्षित, नियंत्रित वाइब कोडिंग के जरिए उद्यम सॉफ्टवेयर विकास में क्रांति लाने के लिए एजेंटिक सॉफ्टवेयर निर्माण प्लेटफॉर्म, रेप्लिट के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
CG Power and Industrial Solutions: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (सीजी पावर) की सहायक कंपनी और मुरुगप्पा समूह का हिस्सा सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड (सीजी सेमी) ने गुजरात के साणंद में अपनी पहली आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।
Lemon Tree Hotels: कंपनी ने अपने नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है, जो मोहकमपुर, देहरादून में स्थित लेमन ट्री होटल से संबंधित है। इस प्रॉपर्टी का संचालन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
Afcons Infrastructure: शापूरजी पलोनजी समूह की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने वर्तमान अध्यक्ष शापूरजी मिस्त्री को चेयरमैन-एमेरिटस नामित किया है, वहीं कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को कार्यकारी चेयरमैन के रूप में नॉमिनेट किया गया है। इसके साथ ही पलोन एस. मिस्त्री को एफकॉन्स के बोर्ड में शामिल किया गया है।
Everest Industries: कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर के 17,60,000 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए एमप्लस एम्पीयर प्राइवेट लिमिटेड में ₹1.76 करोड़ का निवेश पूरा कर लिया है।
Muthoot Finance: कंपनी की सहायक कंपनी मुथूट मनी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने मुथूट फाइनेंस लिमिटेड को 3,25,139 इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट पूरा कर लिया है।
One 97 Communications (Paytm): फिनटेक दिग्गज ने बताया है कि कंपनी की एजीएम आज होने वाली है।