अगस्त महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 1.5% चढ़ा है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में हल्की गिरावट 0.1% और बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.7% गिरा। कंपनी की 48वीं AGM 29 अगस्त 2025 को होने वाली है। पिछले दो सालों में AGM से पहले RIL का शेयर गिरावट में रहा था, 2023 और 2024 में एक महीने पहले लगभग 1.5% घट गया था, लेकिन इस बार शेयर बढ़त दिखा रहा है। मंगलवार को शेयर 1.95% गिरकर ₹1,385.30 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 849 अंक गिरकर 80,786 पर था। अमेरिकी टैरिफ की चिंता और बाजार की कमजोरी के कारण यह गिरावट आई। ऐसे समय में AGM से पहले RIL के शेयर का तकनीकी विश्लेषण निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मौजूदा भाव: ₹1,407
संभावित टारगेट: ₹1,600
संभावित अपसाइड: 13.7%
सपोर्ट: ₹1,392; ₹1,360; ₹1,339
रेजिस्टेंस: ₹1,441; ₹1,467; ₹1,490; ₹1,535
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर वर्तमान में ₹1,407 पर ट्रेड कर रहा है और विशेषज्ञों का मानना है कि यह आगे बढ़कर ₹1,600 तक जा सकता है, जिससे निवेशकों को लगभग 13.7% का फायदा हो सकता है। तकनीकी नजरिए से, शेयर ने हाल के ट्रेडिंग सत्रों में ₹1,392 के 20-दिन के मूविंग एवरेज और ₹1,441 की सुपर ट्रेंड लाइन के बीच मजबूती दिखाई है। अगर शेयर ₹1,441 के स्तर को तोड़कर ऊपर लगातार टिकता है, तो आगे बढ़त और मजबूत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: RIL में होगी धमाकेदार तेजी? 48वीं AGM से पहले ब्रोकरेज की राय और टेक्निकल एनालिसिस
शेयर को बढ़ते समय बीच-बीच में ₹1,467, ₹1,490 और ₹1,535 स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, व्यापक रुझान सकारात्मक बना रहेगा अगर शेयर ₹1,339 के ऊपर बना रहे। बीच का समर्थन स्तर ₹1,360 के आसपास है। कुल मिलाकर, तकनीकी विश्लेषण यह सुझाव देता है कि रिलायंस का शेयर AGM से पहले मजबूत प्रदर्शन दिखा सकता है और निवेशकों के लिए सतर्क लेकिन उम्मीद भरा मौका है।