Reliance Industries AGM 2025: भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपने 48वें वार्षिक आम बैठक (AGM) की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि यह बैठक शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। यह AGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यम (OAVM) के जरिए होगी।
रिकॉर्ड डेट: कंपनी ने 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास RIL के शेयर होंगे, वही लोग वित्त वर्ष 2024-25 का डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कट-ऑफ डेट: AGM में प्रस्तावों पर वोटिंग के लिए 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को कट-ऑफ डेट तय की गई है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर AGM में डिविडेंड की घोषणा होती है, तो उसका भुगतान बैठक खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Coal India Q1 results: मुनाफा घटकर 8,734 करोड़ रुपये; ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
AGM की जानकारी वाले दिन RIL का शेयर 1.39% गिरकर ₹1,390.30 प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिनभर में यह शेयर ₹1,402.40 के हाई और ₹1,384.05 के लो तक गया। कुल मिलाकर NSE पर कंपनी के करीब 1.7 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जिसकी कुल वैल्यू ₹2,376.62 करोड़ रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज BSE सेंसेक्स का हिस्सा है और इसका कुल मार्केट कैप ₹18.81 लाख करोड़ से भी ज्यादा है।