Stocks to watch today, July 22: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (22 जुलाई) को मजबूती के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:30 बजे 95 अंक की बढ़त के साथ 25,183 पर कारोबार कर रहा था। यह बाजार के तेजी के साथ खुलने का संकेत देता है।
इस बीच, आज कई कारक बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स की दिशा तय करेंगे। इनमें पहली तिमाही के नतीजे, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिपण्णी, एफआईआई के रुझान, प्राइमेरी बाजार की गतिविधियां और वैश्विक बाजारों से संकेत शामिल हैं।
UltraTech Cement: आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा (मूल कंपनी के मालिकों के कारण) वित्त वर्ष 2026 की जून में समाप्त तिमाही के लिए 48.9 फीसदी बढ़कर 2,226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि कुल बिक्री वॉल्यूम 9.7 फीसदी बढ़कर 3.683 करोड़ टन हो गई। तिमाही के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर सीमेंट की कीमतों में 6 फीसदी की वृद्धि के बीच कंपनी की ग्रे सीमेंट प्राप्तियां भी 2.4 फीसदी बढ़कर 5,165 रुपये प्रति टन हो गईं। तिमाही के दौरान कंपनी की समग्र एकीकृत बिक्री वॉल्यूम में वृद्धि केसोराम इंडस्ट्रीज और इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के कारण हुई है।
Oberoi Realty: ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि कम आय के कारण जून, 2025 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 421.25 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 584.51 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,073.98 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,441.95 करोड़ रुपये थी। ओबेरॉय रियल्टी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
Havells India: उपभोक्ता बिजली उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत घटकर 352.34 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान अधिक गर्मी न पड़ने और मांग कमजोर रहने से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 411.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी का जून तिमाही में परिचालन राजस्व 6.21 प्रतिशत घटकर 5,437.81 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,798.11 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में हैवेल्स इंडिया का कुल खर्च भी 5.45 प्रतिशत घटकर 5,032.31 करोड़ रुपये रह गया।
Eternal: फूड एग्रीगेटर जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 90.11 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर लाभ 39 करोड़ रुपये से 35.8 प्रतिशत कम रहा। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व पिछले साल की तुलना में 70.3 प्रतिशत बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,206 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में राजस्व 5,833 करोड़ रुपये था।
Titan: टाइटन कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनैशनल के जरिये दुबई की दमास एलएलसी में मन्नाई कॉर्पोरेशन से 103.8 करोड़ दिरहम (2,439 करोड़ रुपये) के उद्यम मूल्य पर 67 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है। यह पूरी तरह से नकद सौदा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी है।
Bajaj Finance: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को सूचित किया है कि अनूप कुमार साहा ने बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच, राजीव जैन को कंपनी का उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, और उनका कार्यकाल अब 31 मार्च, 2028 तक बढ़ा दिया गया है।
PNB Housing Finance: 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कर-पश्चात लाभ (PAT) ₹534 करोड़ रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹433 करोड़ से 23 प्रतिशत अधिक है। शुद्ध ब्याज आय (NII) ₹760 करोड़ रही, जो साल-दर-साल 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 3.74 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3.65 प्रतिशत था।
IDBI Bank: बैंक ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹1,719 करोड़ से बढ़कर ₹2,007 करोड़ हो गया। इस बीच, तिमाही के लिए शुद्ध लाभ (एनआईआई) ₹3,166 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹3,233 करोड़ से थोड़ा कम है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ (एनआईएम) भी घटकर 3.68 प्रतिशत रह गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 4.18 प्रतिशत था।
UcoBank: 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में ऋणदाता का मुनाफा ₹607 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹551 करोड़ से 10.16 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (NII) में 6.61 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 25 की इसी अवधि के ₹2,254 करोड़ से बढ़कर ₹2,403 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.96 प्रतिशत (वैश्विक) और 3.18 प्रतिशत (घरेलू) रहा।
Life Insurance Corporation of India (LIC): बीमा कंपनी ने अपनी नवीनतम एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की है कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में अपनी हिस्सेदारी 9.21 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.49 प्रतिशत कर दी है। एलआईसी ने यह हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से ₹817 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर हासिल की है।
Mahindra Logistics: महिंद्रा समूह की कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के ₹1,420 करोड़ से बढ़कर ₹1,625 करोड़ हो गया। एबिटा भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹66 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹76 करोड़ हो गया।