Stocks to watch today, Thursday, August 14, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रूखे के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (14 अगस्त) को सपाट लेवल पर खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:30 बजे 1 अंक की मामूली बढ़त लेकर 24691 पर कारोबार कर रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी50 (Nifty50) के सपाट लेवल पर खुलने का संकेत देता है।
निवेशकों का फोकस कंपनियों की तरफ से अपनी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ शेयरों में एक्शन पर रहेगा। साथ ही गुरुवार को जुलाई के लिए थोक मूल्य इंडेक्स (WPI) के आंकड़े जारी किए जाएंगे। वैश्विक स्तर पर जुलाई के उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) के आंकड़े और अगस्त के शुरुआती बेरोजगारी दावे अमेरिका द्वारा जारी किए जाएंगे। वहीं, भारतीय शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।
ICICI Bank: प्राइवेट बैंक ने मेट्रो और शहरी स्थानों के लिए सेविंग्स अकॉउंट में रखने वाली मिनिमम राशि को ₹50,000 से घटाकर ₹15,000 कर दिया है। सेमी-अर्बन स्थानों के लिए ₹25,000 से घटाकर ₹7,500 कर दिया है और ग्रामीण स्थानों के लिए ₹10,000 से घटाकर ₹2,500 कर दिया है।
ONGC: सरकारी कंपनी ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का नेट लाभ 10 प्रतिशत घटकर 8,024 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, तेल की कम कीमतों तथा पुराने क्षेत्रों से उत्पादन स्थिर रहने के कारण इस तिमाही में उसका मुनाफा घटा।
BPCL: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में नेट लाभ दोगुना से अधिक हो गया है। कंपनी ने बताया कि कच्चे तेल की लागत में गिरावट के बावजूद खुदरा कीमतों को स्थिर रखने से विपणन मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। बीपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 6,839.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में यह 2,841.55 करोड़ रुपये था।
Max Healthcare: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये रहा है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 295 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मैक्स हेल्थकेयर ने बुधवार को बयान में कहा कि इस तिमाही के दौरान कंपनी का सकल राजस्व बढ़कर 2,574 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,028 करोड़ रुपये था। जून के अंत में शुद्ध ऋण 1,755 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च 2025 को यह 1,576 करोड़ रुपये था।
Jubilant Foodworks: वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स के शुद्ध लाभ में 64.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर से पहले का लाभ 44.6 प्रतिशत तक बढ़कर 459.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसकी बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 2,260.9 करोड़ रुपये हो गई। निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत जानकारी के अनुसार डोमिनोज इंडिया का राजस्व पिछले साल के मुकाबले 17.7 प्रतिशत बढ़ा। सभी स्तरों पर सालाना आधार पर ऑर्डर में 17.3 प्रतिशत की दमदार वृद्धि हुई।
Muthoot Finance: गोल्ड लोन देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट फाइनैंस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,196 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
Aditya Birla Life: आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एबीएलबीएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 4.92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24.06 करोड़ रुपये रहा है। आदित्य बिड़ला समूह ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। गत वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.93 करोड़ रुपये रहा था।
Pfizer: दवा कंपनी ने जून तिमाही में ₹603 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹562.9 करोड़ से 7.1 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का शुद्ध लाभ ₹191.8 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹150.7 करोड़ से 27.2 प्रतिशत अधिक है।