facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Stocks to watch: आज फोकस में रहेंगे RIL, Infosys, HUL, Ultratech Cement, Union Bank, L&T, DLF जैसे स्टॉक्स

Stocks to watch on July 21, 2023: Reliance Industries से लेकर Infosys तक, शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में टॉप स्टॉक रहेंगे

Last Updated- July 21, 2023 | 8:56 AM IST
Stocks To Watch Today

Stocks to watch on July 21, 2023: ग्लोबल बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच देसी बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ होने की संभावना है।

सुबह 7:20 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 100 अंक से अधिक गिरकर 19,864 के स्तर पर पहुंच गया।

ओवरनाइट अमेरिकी बाजारों का सत्र मिला-जुला रहा यानी मिक्स्ड सेशन देखा गया क्योंकि डॉव जोन्स (Dow Jones) 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ तीन प्रमुख औसतों में से सबसे आगे के रूप में उभरा। दूसरी ओर, NASDAQ Composite और S&P 500 इंडाइसेज में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

दूसरी ओर, एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific markets) शुरुआती कारोबार में काफी हद तक गिर गए। Nikkei 225, Topix, Kospi और S&P 200 इंडाइसेज 1 फीसदी तक गिरे।

इस बीच, घरेलू मार्केट में आज यानी शुक्रवार के टॉप स्टॉक्स कुछ इस ट्रेड करेंगे:

Results today: Reliance Industries, Ultratech Cement, JSW Steel, HDFC Life, Hindustan Zinc, DLF, Vedanta, One97 Communications, Ashok Leyland, Federal Bank और अन्य कंपनियां वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY24) के रिजल्ट्स आज जारी करेंगी।

Hindustan Unilever: बाजार अनुमान के अनुरूप, FMCG दिग्गज ने Q1FY24 में समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में 7.3 प्रतिशत की सालाना आधार पर (YoY) वृद्धि दर्ज की। राजस्व भी सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,496 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, क्या बाजार की रौनक पर लगेगी लगाम?

Infosys: डील रैंप-अप में मंदी के कारण जून तिमाही में IT प्रमुख ने राजस्व में 1.3 प्रतिशत क्रमिक वृद्धि देखी। इस बीच, Q1FY24 में नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर (QoQ) 3 प्रतिशत घटकर 5,945 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी ने स्थिर मुद्रा के टर्म में (constant currency terms) वित्त वर्ष 2014 के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को घटाकर 1-3.5 प्रतिशत कर दिया।

Larsen & Toubro: कंपनी ने कहा कि बोर्ड अगले सप्ताह 25 जुलाई को इक्विटी शेयरों की बायबैक और वित्त वर्ष 24 (FY24) के लिए स्पेशल डिविडेंड पर विचार करने के लिए बैठक करेगा। जून तिमाही के फाइनैंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी देने के लिए बोर्ड की बैठक भी होने वाली है।

Union Bank of India: शुद्ध ब्याज आय (NII), गैर-ब्याज आय (non-interest income) में वृद्धि और बैड लोन्स के प्रावधानों में गिरावट के बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता का नेट प्रॉफिट Q1FY24 में सालाना आधार पर दोगुना से अधिक 3,236 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, NII भी Q1FY24 में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 8,840 करोड़ रुपये हो गया।

Coforge: मिड-कैप IT सर्विस कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1FY24 में 10 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कॉन्सटैंट करेंसी के टर्म में कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 2,221 करोड़ रुपये हो गया।

Dalmia Bharat: कंपनी ने अधिक खर्चों के कारण Q1FY24 के लिए अपने कर पश्चात लाभ (PAT) में 29.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 9.8 प्रतिशत बढ़कर 3624 करोड़ रुपये हो गया।

PVR-Inox: सिनेमा प्रदर्शक ने कहा कि वे अपनी लॉर्ज फॉर्मैट की पेशकश का विस्तार करने की योजना के तहत इस साल दो और सुपरप्लेक्स (superplexes) जोड़ने की योजना बना रहे हैं। 10 या ज्यादा स्क्रीन वाले सुपरप्लेक्स या सिनेमा हॉल बड़े फ्लोर एरिया वाले मेगा मॉल में एक ही छत के नीचे कई प्रकार के फॉर्मैट और एक्सपीरिएंय प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: खर्च अनुपात के नए प्रस्ताव की खबर से चढ़े AMC के शेयर

United Spirits: कंपनी ने Q1FY24 के लिए 477 करोड़ रुपये के समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit ) में सालाना 83 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। हालांकि, जून तिमाही में टोटल इनकम सालाना आधार पर 23 फीसदी घटकर 5,830 करोड़ रुपये रह गई।

South Indian Bank: त्रिशूर स्थित बैंक ने Q1FY24 में नेट प्रॉफिट में 75 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 202.35 करोड़ रुपये दर्ज किया। इस बीच, जून तिमाही में NII सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 808 करोड़ रुपये हो गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (Gross non performing asset) भी सालाना आधार पर 5.87 प्रतिशत से घटकर 5.13 प्रतिशत पर आ गई।

IndiaMart: कंपनी ने Q1FY24 में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 83 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 26 प्रतिशत बढ़कर 282 करोड़ रुपये हो गया।

Stocks to watch in F&O ban: शुक्रवार, 21 जुलाई को F&O बैन पीरियड में Balrampur Chini, Delta Corporation, Indiabulls Housing Finance, L&T Finance Holdings, Manappuram Finance, Punjab National Bank और RBL Bank पर बैन लगा दिया गया था।

यह भी पढ़ें: डीमर्जर के बाद Jio Financial Services बनी 20 अरब डॉलर की कंपनी, इनवेस्टर्स में उत्साह

First Published - July 21, 2023 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट