facebookmetapixel
घर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

Stocks to Watch: Bajaj Finance से लेकर Trent, IndusInd, Ambuja और SBI तक, आज इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल

अदाणी परिवार के मालिकाना हक वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का समेकित लाभ वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान 8.98 प्रतिशत तक घटकर 956.3 करोड़ रुपये रह गया।

Last Updated- April 30, 2025 | 9:24 AM IST
KEC international share

Stocks to Watch Today, Wednesday, April 30, 2025: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच बुधवार (30 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रह सकती है। सुबह 7:57 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 24,359 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से करीब 60 अंक नीचे था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी-50 (Nifty50) के लाल निशान में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, बुधवार 30 अप्रैल को इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Trent: फैशन और लाइफस्टाइल रिटेलर ट्रेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में अपने कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में वित्त वर्ष 24 की समान अवधि की तुलना में 54.8 प्रतिशत की गिरावट देखी। जबकि इसमें इंड एएस 116 के तहत पट्टा शर्तों से संबंधित अनुमानों के पुनर्मूल्यांकन पर 576 करोड़ रुपये का लाभ शामिल था। इंड एएस 116 पट्टे के लिए भारतीय लेखा मानक है, जो एएस 19 की जगह लेता है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में चौथी तिमाही के दौरान इसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू 27.9 प्रतिशत बढ़कर 4,216.9 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही के दौरान एकल आधार पर समान स्टोरों की वृद्धि एक अंक में मध्य स्तर पर रही। वित्त वर्ष 25 में समान स्टोरों के आधार पर वृद्धि दो अंकों में थी।

Ambuja Cements: अदाणी परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान 8.98 प्रतिशत तक घटकर 956.3 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री की मात्रा (सीमेंट और क्लिंकर) में 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के बावजूद यह गिरावट आई। लाभ ने ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट्स के सर्वेक्षण में जताए गए 735.4 करोड़ रुपये के अनुमान को पीछे छोड़ दिया।

CEAT: आरपीजी समूह के स्वामित्व वाली टायर कंपनी सिएट ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 8.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि इस अवधि के दौरान परिचालन से उसका समेकित राजस्व 14.33 प्रतिशत तक बढ़ गया। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में करोपरांत समेकित लाभ 99.49 करोड़ रुपये रहा, जबकि परिचालन से राजस्व 3,420.62 करोड़ रुपये रहा।

BPCL: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत घटकर 3,214.06 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस एलपीजी की बिक्री में घाटे और कम रिफाइनिंग मार्जिन के कारण उसका मुनाफा घटा। बीपीसीएल ने बताया कि जनवरी-मार्च 2025 में उसका एकल शुद्ध लाभ 3,214.06 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,224.18 करोड़ रुपये था।

Bajaj Finance: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 3,402 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज फाइनैंस ने कहा कि वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 15,808 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल की समान तिमाही में 12,764 करोड़ रुपये थी।

IndusInd Bank: बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) सुमंत कथपालिया ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ₹2,000 करोड़ के नुकसान की वजह बने लेखा गड़बड़ियों के चलते “नैतिक जिम्मेदारी” का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया।

State Bank of India: बैंक चालू वित्त वर्ष में व्यापार विस्तार को समर्थन देने के लिए इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है। बोर्ड की बैठक 3 मई 2025 को होगी। इसमें FY26 के दौरान इक्विटी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जायेगी।

Infosys: आईटी कंपनी ने ‘Infosys Topaz for SAP S/4HANA Cloud’ लॉन्च किया है। यह एक AI-प्राथमिक सूट है, जो एंटरप्राइज़ को उनके SAP S/4HANA क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन में AI और जनरेटिव AI की शक्ति का उपयोग करने में मदद करेगा।

Prestige Estates: रियल एस्टेट कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी को ₹750 करोड़ तक की कॉरपोरेट गारंटी दी है। साथ ही कंपनी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में अपने आवासीय प्रोजेक्ट ‘The Prestige City–Indirapuram’ को लॉन्च करने के लिए रेरा (RERA) से मंजूरी मिल गई है। प्रोजेक्ट का ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू ₹9,000 करोड़ है।

V-Mart Retail: कंपनी के बोर्ड की बैठक 2 मई 2025 को होगी। इसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

First Published - April 30, 2025 | 9:09 AM IST

संबंधित पोस्ट