Stocks to watch on July 9, 2024: भारतीय इक्विटी बाजार में मंगलवार को सपाट ओपनिंग देखने को मिल सकती है, जो मिले-जुले वैश्विक संकेतों की ओर इशारा कर रही है। GIFT निफ्टी भी एक सुस्त शुरुआत का संकेत दे रहा है, क्योंकि उसने निफ्टी 50 फ्यूचर्स के मुकाबले 24,392 पर 17 अंक ज्यादा से शुरुआत किया है।
आज यानी मंगलवार को, ऑटो कंपनियों के शेयर – विशेष रूप से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पर निवेशकों का फोकस रहेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रीम एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पंजीकरण शुल्क माफ कर दिया है।
वॉल स्ट्रीट से पॉजिटिव मोमेंटम के बाद मंगलवार को एशिया-पेसिफिक बाजार बड़े पैमाने पर बढ़त के साथ खुले। वहीं, S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) ओवरनाइट रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।ट
जापान का निक्केई (Nikkei) 225 1.06 प्रतिशत बढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स (Topix) इंडेक्स 0.36 प्रतिशत चढ़ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) स्थिर कारोबार कर रहा था, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक (Kosdaq) 0.12 प्रतिशत बढ़ा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 (S&P/ASX 200) में 0.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके विपरीत, हांगकांग के हैंग सेंग (Hang Seng) इंडेक्स का फ्यूचर्स 0.55 प्रतिशत गिरकर 17,427 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिका में ओनरनाइट टेक-फोकस्ड नैस्डैक (Nasdaq) 0.28 प्रतिशत बढ़कर 18,403 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। 30-स्टॉक डॉव जोन्स में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि व्यापक S&P 500 में 0.01 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई और यह 5,572 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को घोषणा की कि वह जॉइंट वेंचर कंपनी AIL Dixon Tech में अपनी पूरी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech) को बेच देगी। इस लेनदेन के हिस्से के रूप में, डिक्सन टेक्नोलॉजीज अदित्य इन्फोटेक में 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
गोडरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को उम्मीद है कि जून में समाप्त तिमाही (Q1FY25) में होम केयर और पर्सनल केयर सेगमेंट में डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ और हाई-सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ होगी। कंपनी ने घरेलू बिजनेस में हाई-सिंगल डिजिट ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ और मिड-सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ देखी गई है।
ब्लैकरॉक (Blackrock) की तीन सहयोगियों ने सोमवार को ओपन बाजार ट्रांजैक्शन के जरिये स्वान एनर्जी लिमिटेड (Swan Energy Ltd) में 304 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी हासिल की। बेचने वालों में दो विदेशी निवेशक भी शामिल थे। NSE ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, 2I Capital PCC और डोवेटेल इंडिया फंड (Dovetail India Fund) ने क्रमशः 666.2 रुपये प्रति शेयर पर 15 लाख शेयर और 12 लाख शेयर बेचे।
नेस्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों ने सोमवार को आयोजित सालाना आम बैठक में स्विस पैरेंट को रॉयल्टी पेमेंट की मौजूदा दर 4.5 प्रतिशत जारी रखने को मंजूरी दी है।
बजाज फिनसर्व लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनियों – बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Bajaj Allianz General Insurance Co. ) और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Insurance Co.) ने सोमवार को जून के लिए अपने अनंतिम आंकड़े घोषित किए। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने जून के लिए 1,234 करोड़ रुपये का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम अंडरराइट किया। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का कुल नया बिजनेस प्रीमियम जून के लिए 1,082 करोड़ रुपये था।
गोडरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर संस्थाओं ने सोमवार को ओपन मार्केट डील के माध्यम से 3,800 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का ट्रांजैक्शन किया। BSE पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, आरकेएन एंटरप्राइजेज (RKN Enterprises) ने 893.05 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.25 करोड़ शेयर बेचे। कुल सौदे का मूल्य 3,800 करोड़ रुपये है। ट
ग्रुप के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) चरणजीत अत्रा ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) से इस्तीफा दे दिया है। BSE में रेगुलेटरी फाइलिंग में, JFS ने कहा कि अत्रा ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी जियो लीजिंग सर्विसेज के MD और CEO के रूप में नियुक्ति के कारण इस्तीफा दे दिया है।
सेनको गोल्ड ने सोमवार को जारी अपने बिजनेस अपडेट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) में 11 प्रतिशत की खुदरा बिक्री वृद्धि और 4 प्रतिशत की स्टोर बिक्री वृद्धि दर्ज की। बताया गया कि एवरेज ट्रांजैक्शन प्राइस और एवकेज सेलिंग प्राइस में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कुल बिक्री वृद्धि 9 प्रतिशत सालाना थी (निर्यात, ई-कॉमर्स, कॉर्पोरेट, डिजिटल उत्पाद और अधिक सहित)।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को गोविंद सिंह को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (उत्कर्ष एसएफबी) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में फिर से नियुक्ति की मंजूरी दी, जो 21 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगी।
HFCL की नीदरलैंड इकाई ने इंगलैंड में ऑप्टिकल फाइबर केबल बनाने के लिए एक सब्सिडियरी कंपनी का गठन किया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि HFCL BV, जो नीदरलैंड्स में HFCL लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है, ने UK में HFCL UK लिमिटेड नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना की है।
भारत के जीवन बीमा कंपनियों का बिजनेस प्रीमियम जून में सालाना आधार पर (YoY) 15 प्रतिशत बढ़कर 42,434 करोड़ रुपये हो गया है। इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम बढ़कर 3,823.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इंडिविजुअल-नॉन सिंगल प्रीमियम 8,310.6 करोड़ रुपये रहा। इसमें कहा गया है कि ग्रुप सिंगल प्रीमियम 28,711 करोड़ रुपये, ग्रुप नॉन-सिंगल प्रीमियम 510.8 करोड़ रुपये और ग्रुप ईयरली रिन्यूबल प्रीमियम 1,077.6 करोड़ रुपये था।
सोमवार को जारी अनंतिम बिजनेस अपडेट के अनुसार, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अप्रैल-जून तिमाही में कुल थ्रूपुट (throughput) में 6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। थ्रूपुट का मतलब ग्राहक तक वस्तुओं या सेवाओं को विकसित करने और वितरित करने में लगने वाले कुल समय से है। पहली तिमाही में कुल थ्रूपुट 10.93 लाख TEU की तुलना में 11.59 लाख बीस-फुट समकक्ष यूनिट (TEU) रहा। निर्यात-आयात थ्रूपुट सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत बढ़कर 2.89 लाख TEU हो गया, जबकि घरेलू थ्रूपुट 15.3 प्रतिशत बढ़कर 8.69 लाख TEU हो गया।
हैदराबाद स्थित पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 360 करोड़ रुपये जुटाने के लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च करने की घोषणा की है। QIP के लिए इश्यू प्राइस 1,054.25 रुपये तय किया गया है।
महानगर गैस ने सोमवार, 8 जुलाई को मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में कंप्रेस्ड नेचुलर गैस (CNG) और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में बदलाव किया है। आज रात (9 जुलाई) को आधी रात से CNG की कीमत में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी होगी, जिससे सभी करों सहित संशोधित कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी। इसी तरह, घरेलू PNG की कीमत में 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर (SCM) की बढ़ोतरी होगी, जिसके परिणामस्वरूप 48 रुपये प्रति SCM की नई कीमत होगी।