facebookmetapixel
धान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाई

50% तक उछल सकता है दमानी का फेवरिट शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर पोर्टफोलियो में रख लें

Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने दमानी के निवेश वाले शेयर पर टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि नए स्टोर खोलने से कंपनी की ग्रोथ को दम मिल सकता है।

Last Updated- July 31, 2025 | 2:01 PM IST
Dmart Share Price

Stock to Buy: ट्रंप टैरिफ के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (31 जुलाई) को भारी गिरावट के साथ रिटेल फर्म एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) के शेयर कमजोरी में खुले। कंपनी आगे चलकर नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है। इसके चलते शेयर में हलचल देखने को मिली। दरअसल कंपनी ने एनालिस्ट्स के साथ मीटिंग में बताया कि वह आगे चलकर नए स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। इस मीटिंग के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि नए स्टोर खोलने से कंपनी की ग्रोथ को दम मिल सकता है।

DMart पर CLSA: टारगेट प्राइस ₹6,408| रेटिंग High Conviction Outperform|

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘High Conviction Outperform’ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 6,408 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 50 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर बुधवार को 4285 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) स्पष्ट रूप से बिक्री वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए स्टोर विस्तार में तेजी लाने पर फोकस कर रही है। कंपनी के प्राइवेट लेबल्स पर जोर देना उसकी लॉन्ग टर्म प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त का एक महत्वपूर्ण पहलू है। हालांकि, निकट भविष्य में व्यापार विस्तार की गति के कारण मार्जिन अस्थिर रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: अगस्त में कब-कब बंद रहेगा BSE और NSE? यहां देखें हॉलिडे लिस्ट

DMart पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹4,950| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,950 रुपये कर दिया है। पहले यह 4,500 रुपये था। इस तरह, शेयर में 16 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर बुधवार को 4285 रुपये पर बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल के ने कहा कि DMart का वैल्यू फोकस्ड मॉडल और बेहतर स्टोर इकॉनॉमिक्स इसे क्विक कॉमर्स के सुविधा-आधारित मॉडल के मुकाबले भी लंबी अवधि में प्रतिस्पर्धी और ग्राहकों के लिए उचित बनाए रखेगा। हालांकि, शॉर्ट टर्म में कीमतों को लेकर तीव्र प्रतिस्पर्धा डिमार्ट (DMart) की ग्रोथ और मार्जिन पर दबाव डाल सकती है।

ब्रोकरेज के अनुसार, डीमार्ट (DMart) के लिए ग्रोथ का मुख्य कारक स्टोर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि बना हुआ है। हम वित्त वर्ष 2025-26 में लगभग 60 नए स्टोर खुलने का अनुमान लगा रहे हैं। जबकि 1QFY26 और FY25 में क्रमशः 9 और 50 स्टोर जोड़े गए थे।

DMart पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹4,544| रेटिंग HOLD|

नुवामा ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) पर अपनी ‘HOLD’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,544 रुपये कर दिया है। पहले यह 4,086 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 6% का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि DMart के मैनेजमेंट ने अब तक की वार्षिक बैठकों में कभी भी फिजिक स्टोर विस्तार को लेकर इतनी स्पष्ट और दृढ़ सोच नहीं दिखाई थी। यह एक सकारात्मक बदलाव है। यह कंपनी की मुख्य ताकत के अनुरूप है।

नुवामा के अनुसार, मैनेजमेंट अब उत्तर भारत में विशेष रूप से आक्रामक स्टोर नेटवर्क विस्तार को प्राथमिकता दे रहा है और हर साल 10 से 15% की वृद्धि का लक्ष्य रख रहा है। DMart अपने स्वामित्व वाले स्टोर मॉडल के प्रति प्रतिबद्ध बना हुआ है। वह नए और प्रॉफिटेबल रियल एस्टेट अवसरों के लिए कर्ज लेने पर भी विचार कर रहा है। कंपनी का लॉन्ग टर्म लक्ष्य देशभर में 2,200 स्टोर्स तक पहुंचने का है।

इसके अल्वा गोल्डमैन सैक्स ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों पर ‘Neutral‘ रुख बरकरार रखा है। हालांकि, मजबूत स्टोर विस्तार की उम्मीदों के चलते टारगेट प्राइस को 3,400 से बढ़ाकर 3,450 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने चेतावनी दी है कि स्टोर के अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने से स्टोर की लागत बढ़ सकती है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 31, 2025 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट