Stocks to Buy on 17 Feb: घरेलू शेयर बाजारों की सोमवार (17 फरवरी) को कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। GIFT Nifty के संकेतों के मुताबिक, सुबह 7:05 बजे यह 19 अंक गिरकर 22,977 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। घरेलू बाजार में कोई बड़ा ट्रिगर नहीं होने से चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के ओशो कृष्ण ने सोमवार को दो स्टॉक्स सुंदरम फाइनेंस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स खरीदने की सलाह दी है।
सितंबर 2024 में 5,518 रुपये के हाई पर पहुंचने के बाद सुंदरम फाइनेंस को अच्छी मुनाफावसूली का सामना करना पड़ा है। वर्तमान में काउंटर अपने ईएमए और 200 डीएसएमए (DSMA) के क्लस्टर के पास मंडरा रहा है। यह समय के साथ करेक्टिव फेस को दर्शाता है। हालांकि शॉर्ट टर्म में काउंटर में कुछ खरीददारी देखी जा रही है। साथ ही सुपरट्रेंड संकेतक से एक सपोर्टिव बुलिश ट्रेंड मिल रहा है। इसके अलावा 14 दिन की अवधि के आरएसआई (RSI ) और एमएसीडी (MACD) अंडरटोन के साथ अच्छी तरह से अंडरटोन हो रहे है। इसलिए, हम सुंदरम फाइनेंस को 4,550-4,500 रुपये के आसपास ‘खरीदने’ की सलाह देते हैं।
टाटा कंज्यूमर ने पिछले कुछ कारोबारी महीनों में तेजी हासिल करना शुरू कर दिया है। यह शेयर ऊंचे और ऊंचे निचले स्तर के चक्र का प्रदर्शन कर रहा है। स्टॉक वर्तमान में बोलिंगर बैंड के जरिये ऊपर स्थित है। यह संकेत किसी भी संभावित झटके को कम करने में मदद करता है। साथ ही शेयर यह बड़े दायरे में ट्रेड कर रहा है और एक निर्णायक उछाल के साथ शॉर्ट टर्म में और तेजी ला सकता है।
इसके अलावा मोमेंटम के संकेतक प्राइस में एक्शन के साथ अलाइन हो रहे हैं, जो बुलिश आउटलुक में योगदान करते हैं। ऐसे में हम 1,010-1,000 रुपये के भाव पर 1,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हैं। रिस्क को मैनेज करने के लिए निवेशक 960 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: ओशो कृष्ण एंजेल वन लिमिटेड में तकनीकी और डेरिवेटिव के वरिष्ठ विश्लेषक हैं। व्यक्त विचार उनके अपने हैं।)