facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंडGST तर्कसंगत करने से खपत में जोरदार तेजी, आर्थिक विकास की रफ्तार बनी रहेगी: वित्त मंत्रालय रिपोर्टNew Labour Codes: क्रेच से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, कामकाजी महिलाओं को मिली ढेरों सुविधाएंHome Loan: महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए खास! होम लोन पर मिल रही एक्स्ट्रा छूट; जानें बैंक ऑफर्सनवंबर की बिक्री ने किया कमाल! Nifty Auto रिकॉर्ड पर – जानें कौन शेयर सबसे तेज भागेUS टैरिफ से भारतीय निर्यात लड़खड़ाया, गोल्ड इम्पोर्ट ने बढ़ाया व्यापार घाटा; भारत ने बदली स्ट्रैटेजी2026 में हेल्थकेयर सेक्टर में आएगी जबरदस्त तेजी! ब्रोकरेज ने बताए 5 बड़े ट्रेंडUnlisted शेयर का सच: FOMO में मत खरीदें! बड़े नुकसान के असली कारणAadhaar अपडेट के नए नियम लागू, अब इन डॉक्यूमेंट से ही बनेगा आपका आधार कार्डसेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर: जानें अब कहां लगाएं पैसा और कौन से सेक्टर देंगे तेज रिटर्न

Stocks to buy: इन 2 Smallcap स्टॉक्स में बन सकता है अच्छा पैसा! एक्सपर्ट बुलिश, चेक करें TGT, SL

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है 24,537 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम शार्ट टर्म में 24,900 का अगला टारगेट तैयार हो सकता है।

Last Updated- December 04, 2024 | 8:16 AM IST
Stocks To buy

Stocks to Buy: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के दम पर निफ्टी ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त का सिलसिला जारी रखा। मंगलवार को निफ्टी 181 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,457 के स्तर पर बंद हुआ, जो 6 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

निफ्टी (Nifty) अब 24,537 के पिछले उच्च स्तर की महत्वपूर्ण बाधा को तोड़ने के कगार पर है। निफ्टी ने ‘बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन’ का गठन किया है और यह एक बुलिश इनवर्टेड एचएंडएस पैटर्न बनाने के प्रोसेस में है। निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि 24,537 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम शार्ट टर्म में 24,900 का अगला टारगेट तैयार हो सकता है। फिलहाल समर्थन 24,300 पर बना हुआ है।

अगले 3-4 सप्ताहों के लिए निवेश के लिहाज से इन दो स्मॉलकैप स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी गई है’;

Dodla Dairy: टारगेट प्राइस 1,340/1,400 | स्टॉप लॉस 1180 | रिटर्न12%

स्टॉक की कीमत डेली चार्ट पर उच्च वॉल्यूम के साथ टूट गई है। यह 28 अक्टूबर, 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का प्राथमिक रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह अपने 200 दिन के EMA से ऊपर है।

इसके अलावा स्टॉक प्राइस डेली चार्ट पर सीमेट्रिक ट्रायंगल से बाहर निकलने की कगार पर है। स्टॉक के मौजूदा अपट्रेंड में मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स मजबूती दिखा रहे हैं।

Sagar Cements (Rs 232) | टारगेट प्राइस 246/ 255 | स्टॉप लॉस 222 | रिटर्न 10%

स्टॉक की कीमत डेली चार्ट पर 10 जून और 31 जुलाई, 2024 के उच्च स्तर से सटे नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन से टूट गई है। प्राइस बढ़ने के साथ-साथ स्टॉक में मजबूती का संकेत देने के साथ-साथ वॉल्यूम भी तेजी से बढ़ा है। स्टॉक का प्राथमिक रुझान पॉजिटिव हो गया है। इस स्टॉक की कीमत भी 200 दिन की ईएमए से ऊपर बंद हुई।

 

(यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी/डेरिवेटिव विश्लेषक नंदीश शाह का है और व्यक्त विचार उनके अपने हैं। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 4, 2024 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट