facebookmetapixel
दिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Stocks to buy: इन 2 Smallcap स्टॉक्स में बन सकता है अच्छा पैसा! एक्सपर्ट बुलिश, चेक करें TGT, SL

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है 24,537 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम शार्ट टर्म में 24,900 का अगला टारगेट तैयार हो सकता है।

Last Updated- December 04, 2024 | 8:16 AM IST
Stocks To buy

Stocks to Buy: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के दम पर निफ्टी ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त का सिलसिला जारी रखा। मंगलवार को निफ्टी 181 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,457 के स्तर पर बंद हुआ, जो 6 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

निफ्टी (Nifty) अब 24,537 के पिछले उच्च स्तर की महत्वपूर्ण बाधा को तोड़ने के कगार पर है। निफ्टी ने ‘बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन’ का गठन किया है और यह एक बुलिश इनवर्टेड एचएंडएस पैटर्न बनाने के प्रोसेस में है। निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि 24,537 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम शार्ट टर्म में 24,900 का अगला टारगेट तैयार हो सकता है। फिलहाल समर्थन 24,300 पर बना हुआ है।

अगले 3-4 सप्ताहों के लिए निवेश के लिहाज से इन दो स्मॉलकैप स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी गई है’;

Dodla Dairy: टारगेट प्राइस 1,340/1,400 | स्टॉप लॉस 1180 | रिटर्न12%

स्टॉक की कीमत डेली चार्ट पर उच्च वॉल्यूम के साथ टूट गई है। यह 28 अक्टूबर, 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का प्राथमिक रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह अपने 200 दिन के EMA से ऊपर है।

इसके अलावा स्टॉक प्राइस डेली चार्ट पर सीमेट्रिक ट्रायंगल से बाहर निकलने की कगार पर है। स्टॉक के मौजूदा अपट्रेंड में मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स मजबूती दिखा रहे हैं।

Sagar Cements (Rs 232) | टारगेट प्राइस 246/ 255 | स्टॉप लॉस 222 | रिटर्न 10%

स्टॉक की कीमत डेली चार्ट पर 10 जून और 31 जुलाई, 2024 के उच्च स्तर से सटे नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन से टूट गई है। प्राइस बढ़ने के साथ-साथ स्टॉक में मजबूती का संकेत देने के साथ-साथ वॉल्यूम भी तेजी से बढ़ा है। स्टॉक का प्राथमिक रुझान पॉजिटिव हो गया है। इस स्टॉक की कीमत भी 200 दिन की ईएमए से ऊपर बंद हुई।

 

(यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी/डेरिवेटिव विश्लेषक नंदीश शाह का है और व्यक्त विचार उनके अपने हैं। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 4, 2024 | 8:14 AM IST

संबंधित पोस्ट