Stock to buy under ₹100: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव सेंटीमेंट्स लेते हुए भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (10 जून) को बढ़त में ओपन हुए। हालांकि, कारोबार के आगे बढ़ने के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निवेशक अमेरिकी और चीन के बीच ट्रेड को लेकर लगातार दूसरे दिन जारी बातचीत पर नजरें गड़ाएं हुए हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका-चीन तनाव को कम करने के प्रयास स्वागत योग्य हैं। लेकिन व्यापक समझौते में समय लग सकता है। निवेशक अन्य व्यापारिक साझेदारों के साथ स्थायी सौदे तक पहुंचने की दिशा में ठोस कदम उठाने की भी उम्मीद कर रहे हैं।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान ने आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
मिराए एसेट शेयरखान ने आदित्य बिरला फैशन के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 95 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक 23% का अपसाइड दिखा सकता है। आदित्य बिरला फैशन के शेयर सोमवार को 77.39 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि डिमर्जर के बाद बने आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल ने सालाना आधार पर 9.2% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। EBITDA मार्जिन में भी 970 बेसिस प्वाइंट्स की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जो अब 11.9% हो गया है। कंपनी का घाटा घटकर ₹161 करोड़ रह गया, जो Q4FY24 में ₹287 करोड़ था।
ब्रोकरेज के अनुसार, डिमर्जर के बाद ₹2,350 करोड़ की ग्रॉस कैश पोजिशन के साथ, मैनेजमेंट ने एक आक्रामक ग्रोथ योजना तैयार की है। इसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में कंपनी के रेवेन्यू को तीन गुना और EBITDA मार्जिन को दोगुना करना है। कंपनी सालाना लगभग ₹400 करोड़ के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की योजना बना रही है।
Also Read: Tata Group Stock: पोर्टफोलियो में लगाएं इस टाटा स्टॉक का तड़का, 1 साल में मिल सकता है 21% रिटर्न
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का शेयर अपने हाई से 37% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 121.74 रुपये और 52 वीक्स लो 76.10 रुपये है। पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 10% की गिरावट आई है। छह महीने में स्टॉक 25.45% और एक साल में 28% गिर गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)