Stock to buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स इंट्रा-डे ट्रेड में 1000 से ज्यादा अंक चढ़ गया। जबकि निफ्टी 23,700 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली।
बाजार में हालिया गिरावट के बाद रिकवरी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal ) ने ऑटो सेक्टर के हुंडई मोटर (Hyundai Motor) को खरीदने की सलाह देते हुए BUY की रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हुंडई मोटर पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1960 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक लॉन्ग टर्म में 15% का अपसाइड दिखा सकता है। हुंडई मोटर के शेयर शुक्रवार को 1698 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि सोमवार को ऑटो कंपनी के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 3.10% चढ़कर 1750.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 14% नीचे कारोबार कर रहा है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर मार्केट में कमजोर एंट्री के साथ लिस्ट हुए थे। बीएसई पर शेयर 1931 रुपये पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड 1960 रुपये से 1.47 प्रतिशत कम है। पिछले तीन महीने में शेयर की परफॉर्मेंस लगभग सपाट रही है। जबकि पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 10% चढ़ा है।
ब्रोकरेज के अनुसार, हुंडई मोटर के मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs), हाइब्रिड, फ्लेक्स फ्यूल आदि जैसे वैकल्पिक पावरट्रेन विकल्पों की खोज जारी रखेगा और जब भारतीय बाजार इसके लिए तैयार होगा, तब अपने पेरेंट कंपनी के सहयोग से इन्हें लॉन्च करने के लिए तैयार रहेगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि EV सेगमेंट के लिए कंपनी एक लॉन्ग टर्म, प्रॉफिटेबल और टिकाऊ मॉडल बनाना चाहती है और इसी दिशा में आक्रामक लोकलाइजेशन की योजना पर काम कर रही है। हालांकि तीसरी तिमाही (3QFY25) में कंपनी के निर्यात कमजोर रहे। लेकिन प्रबंधन को उम्मीद है कि चौथी तिमाही (4QFY25) में यह स्थिर होंगे और कैलेंडर वर्ष 2025 (CY25) में इसमें वृद्धि होगी।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी अपने नए मॉडल्स के लॉन्च को पुणे प्लांट के प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही टाइम करने की योजना बना रही है। इसकी SOP (स्टार्ट ऑफ प्रोडक्शन) चौथी तिमाही CY25 में तय की गई है।
ब्रोकरेज ने कहा कि SUV पोर्टफोलियो के चलते हुंडई मोटर भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का भरपूर लाभ उठा सकती है। ऐसे में हम हुंडई मोटर इंडिया पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखते हैं और दिसंबर 2026 की अनुमानित आय (Dec’26E) पर आधारित ₹1,960 का टारगेट प्राइस तय करते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)