facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

Parachute Oil बनाने वाली कंपनी का शेयर दौड़ने को तैयार! Q4 के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा-₹810 तक जा सकता है भाव

एमके ग्लोबल ने एफएमसीजी कंपनी के स्टॉक पर अपनी रेटिंग को 'ADD' रेटिंग से अपग्रेड करके 'BUY' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 700 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया है।

Last Updated- May 05, 2025 | 12:18 PM IST
FMCG Bajaj Consumer Care Share

Stock to Buy: रोजाना इस्तेमाल के सामान बनाने वाली एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) के शेयर सोमवार को शुरूआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे मजबूत रहने के चलते आई है। कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 7.81 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय कारोबार का आकार एवं राजस्व बढ़ने के साथ मजबूत अंतरराष्ट्रीय कारोबार के दम पर लाभ बढ़ा है।

FMCG प्रमुख को कवर करने वाले ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने तिमाही नतीजों के बाद या तो मैरिको लिमिटेड के स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड किया है या टारगेट प्राइस में बदलाव किया है।

Marico Target Price: Nuvama-₹815 तक जा सकता है शेयर

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मैरिको लिमिटेड पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 815 रुपये कर दिया है। पहले यह 785 रुपये था। इस तरह, स्टॉक भविष्य में 17% का अपसाइड दे सकता है। मैरिको लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 697 रुपये के भाव पर बंद हुए।

Marico Target Price: Motilal Oswal-₹800 तक जा सकता है शेयर

मोतीलाल ओसवाल ने मैरिको लिमिटेड पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 800 रुपये टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कोर में बेहतर प्रदर्शन और नए कारोबार के तेजी से विस्तार के कारण घरेलू कारोबार की मात्रा में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है।

Also Read: ₹30 प्रति शेयर तक डिविडेंड का मौका! Infosys, HCL समेत 4 IT कंपनियों ने किया बंपर डिविडेंड का ऐलान

Marico Target Price: Jeffries-₹800 तक जा सकता है शेयर

जेफरीज ने मैरिको पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 780 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 800 कर दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को आगे चलकर 15% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में 7% की वॉल्यूम वृद्धि प्रभावशाली है और अंतर्राष्ट्रीय स्थिर मुद्रा (सीसी) वृद्धि भी मजबूत बनी हुई है। हालांकि, ग्रॉस मार्जिन कम्प्रेशन और हाई विज्ञापन और प्रोमोशन (एएंडपी) खर्चों के कारण मार्जिन दबाव में हैं। जेफरीज ने कहा कि कोर और ग्रोथ पोर्टफोलियो दोनों के लिए दृष्टिकोण यथोचित रूप से सकारात्मक बना हुआ है।

इसके अलावा एमके ग्लोबल ने मैरिको को स्टॉक पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ रेटिंग से अपग्रेड करके ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 700 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया है।

Marico Q4 Results

मैरिको लिमिटेड का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.81 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय व्यवसाय का आकार एवं राजस्व बढ़ने के साथ मजबूत अंतरराष्ट्रीय कारोबार के दम पर लाभ बढ़ा है। मैरिको लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2025 की तिमाही के नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 320 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन से एकीकृत राजस्व 2,730 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,278 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल खर्च पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,894 करोड़ रुपये की तुलना में 2,336 करोड़ रुपये अधिक रहा। कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में भारतीय व्यवसाय का आकार सात प्रतिशत बढ़ा, जबकि राजस्व में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं अंतरराष्ट्रीय कारोबार में स्थिर मुद्रा पर वृद्धि 16 प्रतिशत रही। समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,658 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,502 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये के इक्विटी शेयर पर सात रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

First Published - May 5, 2025 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट