शेयर बाजार

20% चढ़ सकता है टाटा स्टॉक, ब्रोकरेज ने शरू की कवरेज; ₹430 का दिया टारगेट

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बाजार में लीडरशिप अच्छी है। साथ ही लगातार मार्जिन और ग्लोबल विस्तार स्ट्रेटेजी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 09, 2025 | 2:48 PM IST

Tata Motors Share: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार के मंगलवार (9 दिसंबर) को लाल निशान में कारोबार करते दिखे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले चावल पर टैरिफ लगाने की बात कही है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है। साथ ही अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीदों को भी झटका लगा है। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंबिट कैपिटल ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) पर अपनी कवरेज शुरू कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बाजार में लीडरशिप अच्छी है। साथ ही लगातार मार्जिन और ग्लोबल विस्तार स्ट्रेटेजी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

Tata Motors Share पर टारगेट प्राइस: ₹430

एंबिट कैपिटल ने टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 430 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयर सोमवार को 360 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग

ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स की प्रॉफिटेबिलिटी, बेहतर प्राइसिंग डिसिप्लिन, ज्यादा टनेज वाले वाहनों की बढ़ती हिस्सेदारी और कॉस्ट कंट्रोल की वजह से इसके मार्जिन बढ़ने की अच्छी संभावना है। वित्त वर्ष 2019–25 के दौरान कंपनी की भारत में कमर्शियल व्हीकल (CV) से होने वाली आय और EBITDA क्रमशः 6% और 7% की सालाना औसत वृद्धि (CAGR) से बढ़े हैं। जबकि इस दौरान वॉल्यूम 5% गिरा और कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 10 प्रतिशत कम हुआ।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के शेयर फिलहाल अशोक लीलैंड के मुकाबले 6 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी वॉल्यूम ग्रोथ धीमी रही, हल्के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मार्केट शेयर घटा और पैसेंजर व्हीकल (PV) बिजनेस का असर भी पड़ा। लेकिन घरेलू CV बाजार में रिकवरी, बढ़ता स्केल, ग्लोबल मार्केट में अवसर और बेहतर मुनाफ़ाखोरी कंपनी के री-रेटिंग की संभावना बढ़ाते हैं। इससे यह अंतर अशोक लीलैंड के मुकाबले कम हो सकता है।

Tata Motors Commercial Vehicles Share History

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयर डीमर्जर के बाद से 17 फीसदी चढ़ चुके है। जबकि एक हफ्ते में शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 382 रुपये और 52 वीक्स लो 306 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,37,350 करोड़ रुपये है।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : December 9, 2025 | 2:48 PM IST