Defence PSU Stock: नेवी के लिए वॉरशिप बनाने वाली कंपनी गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर शुक्रवार (23 मई) को कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है और पिछले 11 ट्रेडिंग सेशन में से 10 में स्टॉक चढ़ा है। ताजा उछाल के साथ गार्डन रीच का शेयर पिछले एक महीने में 66% चढ़ गया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर इस साल 4 मार्च को ₹1,180 के लो लेवल तक गिर गए थे। तब से अब तक 52 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 143% की तेजी आई है। मार्च के निचले स्तर पर शेयर अपने पिछले हाई 2,833 रुपये से 60% नीचे था।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच भारत गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) शेयर पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 3009 रुपये तक पहुंच सकता है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3009 रुपये कर दिया है। पहले यह 2,138 रुपये था। इस तरह, शेयर में अभी भी 8 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2782 रुपये बंद हुए।
Also Read | Ashok Leyland Q4 Results: अशोक लीलैंड ने कमाया मोटा मुनाफा, साथ ही किया 1:1 बोनस शेयर का ऐलान
ब्रोकरेज के अनुसार, कॉमर्शियल नेगोशिएशन कमेटी (CNC) ने आठ (08) नेक्स्ट जनरेशन कॉर्वेट्स (NGC) की खरीद के लिए प्राइस बिड्स खोली हैं। इसमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरी है। इसके चलते गार्डन रीच को पांच (05) NGC जहाजों की डिलीवरी का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है। इनकी अनुमानित ऑर्डर वैल्यू ₹25,000 करोड़ से अधिक है। यह बड़ी डील मार्च 2026 तक GRSE की ऑर्डर बुक को दोगुने से अधिक बढ़ा सकती है। इससे कंपनी का बुक-टू-बिल रेशियो वित्त वर्ष 2025-26 के अनुमानित राजस्व के आधार पर 6.4x तक पहुंच सकता है।
कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 118.9 प्रतिशत उछलकर 244 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 112 करोड़ रुपये था। वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 61.% बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,015.7 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वृत्त वर्ष 2024-25 के लिए 4.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)